बॉबी देओल को अपने बेटे को लेकर आखिर किस बात का लगता है डर ? एक्टर ने बयां किया दर्द
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपने बेटे को लेकर बड़ी बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात की.
बॉलीवुड में हमेशा कई स्टारकिड्स डेब्यू करते रहते हैं. स्टारकिड्स के इस दौर में अब बॉबी देओल के बेटे का नाम को लेकर भी फैन्स कई तरह के कयास लगा रहे हैं, हाल ही में बॉबी के बेटे कैमरे के सामने स्पॉट हुए थे, तो उनकी गुड लुकिंग तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थीं. इस बीच जब बॉबी से उनके बेटे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉबी देओल से पूछा गया कि उनके बेटे के लुक्स की हर तरफ चर्चा है तो इस बारे में वो क्या सोचते हैं. इस पर बॉबी जवाब देते हुए कहते हैं कि जब मैं बॉलीवुड मैं आया था तो सब यही कहते थे कि ये बहुत अच्छा दिखता है, जरूर सुपरस्टार बनेगा. बॉबी आगे कहते हैं कि लेकिन मैं रियलिटी जानता हूं. एक्टर आगे कहते हैं कि आप कितने भी गुड लुकिंग क्यों न हो, सब लोगों पर डिपेंड करता है, फ्यूचर कोई नहीं जानता है. सिर्फ गुड लुक ही काम नहीं आता है.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे यह भी कहा कि इंडस्ट्री में कोई कुछ भी नहीं कह सकता है और जहां तक उसके गुड लुकिंग की बात है तो वो उसका प्लस प्वाइंट है और मुझे उस पर गर्व है. बता दें कि बॉबी देओल हाल ही में लव हॉस्टल वेब सीरीज में नजर आए हैं. हालांकि ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. बॉबी की वेब सीरिज 'आश्रम' को काफी पसंद किया गया था. लोग आश्रम के नए सीजन का अभी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों ही सीरिज में बॉबी देओल नेगेटिव रोल में नजर आए थे.
द कश्मीर फाइल्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखकर आंखें हो जाएगी नम और दिल से आएगी एक आवाज़ 'हम देखेंगे'