सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्में भले ही नहीं चल रही हों लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं, कई बार फिल्म स्टार्स अपनी फिल्मों में कुछ ऐसे यादगार रोल अदा कर देते हैं जिन्हें दर्शक कभी भुला नहीं पातें. ऐसे ही सलमान खान के साथ भी है. आपको बता दें कि सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में रेखा के देवर का किरदार निभाया था लेकिन वो किरदार इतना छोटा था कि किसी ने उनका काम नोटिस ही नहीं किया.






फिर अगले साल उनकी सोलो हीरो फिल्म रिलीज हुई 'मैंने प्यार किया' जिसने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम 'प्रेम' था. लोगों ने सलमान खान को इस फिल्म में इतना पसंद किया कि 'प्रेम' नाम हमेशा के लिए उनके साथ जुड़ गया. 'प्रेम' नाम सलमान पर इतना सूट किया कि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में इसी नाम का किरदार निभाया.पर सोचने वाली बात ये है कि आखिर 'प्रेम' नाम ही क्यों? क्या खास बात है इस नाम में जो ये नाम सलमान खान की पहचान ही बन गया.






इसके पीछे के कारण का खुलासा राजश्री प्रोडक्शन के मालिक सूरज बड़जात्या ने किया था. उन्होंने बताया था कि जब 'मैंने प्यार किया' में सलमान के नाम 'प्रेम' को पसंद किया गया तो हमने सोचा कि आगे भी इसी नाम को क्यों न यूज किया जाए. जिसके बाद सूरज बड़जात्या की हर फिल्म में सलमान खान का नाम 'प्रेम' रखा गया. इस फिल्म की कामयाबी के बाद सलमान खान ने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ है' और 'प्रेम रतन धन पायों' में काम किया और इन सभी फिल्मों में सलमान का नाम 'प्रेम' ही रहा. 






सिर्फ राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों में ही नहीं बल्कि 'नो एंट्री', 'बीवी नं 1', 'चल मेरे भाई', 'दीवाना मस्ताना','कहीं प्यार न हो जाए' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में भी सलमान खान के किरदार का नाम 'प्रेम' ही था. वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस भी फिल्म में सलमान के किरदार का नाम 'प्रेम' रहा उस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया.


यह भी पढ़ेंः


दुनिया की परवाह छोड़ एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं ये 5 Bollywood Couple


Kapil Sharma से लेकर Hina Khan तक, कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स से कम नहीं हैं ये टीवी स्टार्स