उम्र में 10 साल छोटे Nick Jonas की पत्नी बनकर कैसा महसूस करती हैं Priyanka Chopra, खुद किया था खुलासा
प्रियंका और निक की शादी 2018 में भारत में ही हुई थी. यह शादी हिंदू और इसाई परंपराओं को ध्यान में रखकर की गई थी.
![उम्र में 10 साल छोटे Nick Jonas की पत्नी बनकर कैसा महसूस करती हैं Priyanka Chopra, खुद किया था खुलासा what priyanka chopra thinks of her age gap with nick jonas उम्र में 10 साल छोटे Nick Jonas की पत्नी बनकर कैसा महसूस करती हैं Priyanka Chopra, खुद किया था खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25225625/dfcc7615-0728-43e1-b7b7-1c6fb8f0c209.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेशनल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के बीच 10 सालों का एज गैप है. अपने इसी बड़े एज गैप के चलते प्रियंका और निक कई मर्तबा सुर्ख़ियों में भी रह चुके हैं. शादी के वक्त भी प्रियंका को इस वजह से काफी ट्रोल किया गया था और प्रियंका ने तब भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रियंका का इस एज गैप वाले मसले पर क्या कहना है.
प्रियंका के अनुसार, उनके और निक के बीच उम्र का फासला ज़रूर है लेकिन इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं है. प्रियंका कहती हैं कि हमारे बीच सबकुछ बहुत अच्छा है और निक भी भारतीय परंपरा में रच बस गए हैं. आपको बता दें कि प्रियंका 37 साल की हैं और निक 27 साल के हैं. अपने एज गैप वाले मसले पर आगे बात करते हुए प्रियंका ने कहा था, 'हम भी बाकी लोगों की ही तरह एक नॉर्मल कपल हैं जो समय के साथ एक-दूसरे की पसंद- नापसंद के बारे में समझते हैं.
एक्ट्रेस की मानें तो उनका और निक का सफ़र काफी रोमांचक है. बताते चलें कि प्रियंका और निक की शादी 2018 में भारत में ही हुई थी. यह शादी हिंदू और इसाई परंपराओं को ध्यान में रखकर की गई थी. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो प्रियंका पिछले दिनों अपनी फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग में व्यस्त थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)