Saif-Amrita के तलाक पर क्या सोचती हैं बेटी Sara Ali Khan, खुद कही थी ये बात
सारा ने कहा था कि ऐसा घर किस काम का जिसमें लोग खुश नहीं हैं. मेरे पेरेंट्स अलग-अलग इंसानों के तौर पर बेहतरीन पर्सनालिटी हैं.
![Saif-Amrita के तलाक पर क्या सोचती हैं बेटी Sara Ali Khan, खुद कही थी ये बात what sara ali khan thinks of saif ali khan and amrita singh divorce Saif-Amrita के तलाक पर क्या सोचती हैं बेटी Sara Ali Khan, खुद कही थी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/03235032/sara1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. सैफ की पहली शादी की कहानी भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से परिवार को बिना बताए शादी कर ली थी. शादी के वक्त उनकी उम्र 20 साल थी. ये शादी नहीं टिकी और दोनों का 13 साल बाद तलाक हो गया.
शादी के दौरान दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स बने. सारा अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या आपने अपनी मां अमृता से कभी पूछा कि उन्होंने सैफ से शादी क्यों की थी? सारा ने कहा था, 'हां मैंने उनसे पूछा था और कहा था, जब आप 26 साल की थीं तो सैफ बच्चे हुआ करते थे फिर आपने उनसे शादी कैसे कर ली लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर इनके बीच प्यार न हुआ होता तो मैं कैसे पैदा होती.'
सारा ने आगे कहा था कि ऐसा घर किस काम का जिसमें लोग खुश नहीं हैं. मेरे पेरेंट्स अलग-अलग इंसानों के तौर पर बेहतरीन पर्सनालिटी हैं. दोनों साथ रहकर कभी खुश नहीं रह सकते थे और ये बात वो जान चुके थे तो इसमें कुछ गलत नहीं है कि वो अलग हो गए. आपको बता दें कि अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी. इस शादी में सारा ने भी हिस्सा लिया था. वेडिंग में हिस्सा लेने के लिए खुद उनकी मां अमृता सिंह ने सारा तैयार किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)