अशरफ अली.. पाकिस्तान जिंदाबाद है उससे हमें कोई तकलीफ नहीं है, हिंदुस्तान जिंदाबाद था , जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा... 


साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का ये डायलॉग आज भी उतना ही मशहूर है जितना उस दौर में था. लगभग 22 साल पहले जून के महीने में जब यह फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी, तो इसने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ पूरे देश में तहलका मचा दिया था. अब इसी साल यानी 2023 के अगस्त महीने में गदर का सीक्वल 'गदर-2' रिलीज किया गया है. 


पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की जो हालत रही है. बड़े से बड़े सुपरस्टार की फिल्मों को फ्लॉप होते देखते हुए गदर से शायद इतनी उम्मीद लगाई भी नहीं गई होगी. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही एक बार फिर जैसे बॉलीवुड को जिंदा कर दिया है. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये इस साल की बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. लेकिन 'गदर 2' को जनता का ऐसा प्यार मिला कि जल्द ही ये बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है.


इस साल की शुरुआत इंडस्ट्री के लिए अच्छी नहीं रही


साल 2023 के शुरुआती 6 महीने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छे नहीं रहें. जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. लेकिन, बावजूद इसके पिछले साल (2022) के मुकाबले बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस की कमाई में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह अपने आप में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है. 


लेकिन गदर-2 की रिलीज के साथ ये माना जा रहा है कि बॉलीवुड के पुराने दिन वापस आने वाले हैं. ये कहना इसलिए भी गलत नहीं है क्योंकि साल 2023 के 6 महीने गुजरने के बाद बॉलीवुड की कई फिल्में हिट हुई है. लोग एक बार फिर अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्में देखते थियेटर पहुंच रहे हैं. इन फिल्मों में ओएमजी-2, रॉकी रानी की प्रेम कहानी, जरा हटके जरा बचके, सत्य प्रेम की कथा शामिल है. 


इन फिल्मों के हिट होने और गदर-2 का 400 करोड़ से ज्यादा कमाई को देखते हुए कहा जा रहा है कि पिछले कुछ सालों में जो काम सलमान, शाहरुख और आमिर जैसे बड़े स्टार नहीं कर पा रहे हैं वो 'तारा सिंह' यानी सनी देओल ने कर दिखाया है.  


आमिर से लेकर सलमान तक की फिल्में हुई फ्लॉप


पिछले साल बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की 'लाल सिंह चड्डा' और इस साल यानी 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी का जान' रिलीज हुई थी. ये फिल्म थियेटर में कब आई और कब गई पता ही नहीं चला. या यूं कहें कि ज्यादातर दर्शक अब बॉलीवुड की फिल्मों से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. वह बॉलीवुड से ज्यादा रश्मिका मंदाना, राम चरण और यश जैसे एक्टर से सम्मोहित हो रहे हैं. 


पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप होने के लिए जहां कुछ लोग 'बॉयकॉट ट्रेंड' को जिम्मेदार मानते हैं, तो कुछ का मानना है कि बॉलीवुड के हीरो अब अपनी ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पा रहा. वहीं कुछ लोग एक्टर्स के पुराने विवादित बयानों को भी इसका कारण बता रहे हैं.  


क्या कहते हैं एक्सपर्ट 


इस सवाल के जवाब में abp न्यूज़ से बात करते हुए फिल्म क्रिटिक सुनील कदेल कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में लोगों के बीच बॉलीवुड से ज्यादा साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ गया है. ये भी एक कारण है कि बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है.


सुनिल आगे कहते हैं कि जहां बॉलीवुड ज्यादातर रिमेक फिल्में ला रहा है वहीं दूसरी तरफ साउथ के पास अपनी कहानी होती है. उनके फिल्म की स्टोरी हर सेक्शन के ऑडियंस को आकर्षित करती है. साउथ की फिल्मों में वो सबकुछ ओरिजनल होता है जिसे लोग देखना पसंद करते हैं.


क्या अब अच्छी फिल्में नहीं बना पा रहा बॉलीवुड


इस सवाल के जवाब में फिल्म क्रिटिक सुनिल कदेल कहते हैं कि पिछले एक दो सालों में देखें तो पाएंगे कि बॉलीवुड जो भी फिल्में बना रहा है उसमें से 90% फिल्में बड़े शहरों की ऑडियंस के लिए बन रही है. लेकिन जब आप बॉलीवुड की ही पुरानी कहानियों को उठा कर देखते हैं तो देख पाएंगे कि फिल्मों का 'हीरो' चाय वाला भी होता था और डॉक्टर भी, हीरो सब्जी लाकर बेटे का फर्ज भी अदा करता था, और नौकरी कर पैसे कमाते भी दिखाया जाता था. लेकिन अब कि फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं होता. अब की फिल्मों में  हीरो के पास हर वो सुविधा होती है जो आम आदमी के पास नहीं होती और दर्शक उनसे कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. 


क्या धीरे धीरे ट्रैक पर आ रहा है बॉलीवुड 


पिछले कुछ महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में बड़े पर्दे पर हिट हुई है. अब फिल्म की कहानी में भी ओरिजिनैलिटी देखी जा रही है. मुझे लगता है कि बॉलीवुड अपनी गलतियों से सीख ले रहा है और अब बड़े बजट और सुपरस्टार की जगह अच्छी कहानी को तरजीह दे रहा है.


पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड ने कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी किए हैं. जैसे ओएमजी-2 की कहानी ही ले लीजिए. इस फिल्म की कहानी न सिर्फ फिल्म देखने वाले को इंटरटेन करती है बल्कि ऐसे भी मुद्दे भी उठा रही है जिसपर हमारे समाज में बात होना बेहद जरूरी है. 


इस साल हिट हुई फिल्मों की लिस्ट 


1. ओएमजी 2: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 को अगस्त में ही रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने अब तक कुल मिलाकर 113.67 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. 


2. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: करण जौहर की निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि भारत में इस फिल्म ने लगभग 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.


3. जरा हटके जरा बचके: विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 65.97 करोड़ रुपये की कमाई की है. 


4. सत्य प्रेम की कथा: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई लगभग 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है