साल 2020 जाने को है, यह साल जहां कोरोना के चलते हमेशा याद रखा जाएगा, वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स पर आईं एक से बढ़कर एक सीरीज के लिए भी यह साल जाना जाएगा. आज हम आपको बताएंगे ऐसी वेब सीरीज के बारे में जो या तो हाल ही में रिलीज हुई हैं या यह इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं हैं और दर्शकों की पसंद में टॉप पर हैं.
अनपॉस्ड
अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'अनपॉस्ड' पांच शॉर्ट फिल्मों को मिलाकर बनाई गई है. 'अनपॉस्ड' कोरोनावायरस की थीम पर आधारित है. आपको बता दें कि इसे - राज और डीके, निखिल आडवानी, तनिष्ठा चटर्जी, अविनाश अरुण और नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है. अनपॉस्ड में आपको सुमित व्यास, ऋचा चड्ढा और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स देखने को मिलेंगे.
ब्लैक विडोज
ZEE5 पर आई ब्लैक विडोज में आपको मोना सिंह, स्वस्तिका मुखर्जी और शमिता शेट्टी की ज़बरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी. ब्लैक विडोज एक फिनिश शो पर आधारित है जिसमें घरेलू हिंसा की शिकार यह तीनों महिलाएं कैसे अपनी ज़िन्दगी अपने अनुसार जीना शुरू कर देती हैं यह दिखाया गया है.
फैमिली मैन
मनोज बाजपाई की शानदार एक्टिंग से सजी फैमिली मैन यूं तो साल 2019 के आख़िरी महीनों में रिलीज हुई थी लेकिन इसने 2020 में भी जमकर सुर्खियां बटोरी और यह साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक साबित हुई थी. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फैमिली मैन का सेकंड सीजन 2021 के शुरुआती महीनों में आने की उम्मीद हैं.
लक्ष्मी
डिज्नी - हॉट स्टार पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कियारा अडवानी स्टारर फिल्म लक्ष्मी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. किन्हीं कारणों से विवादों में आई 'लक्ष्मी' को आप भी एक दफा ज़रूर देख सकते हैं.
मिर्ज़ापुर 2
अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज के बारे में जितना लिखा जाए कम होगा. पश्चिमी उत्तरप्रदेश के क्राइम और बाहुबली कल्चर को दिखाती इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी समेत सभी स्टार्स ने गज़ब की एक्टिंग की है. यह सीरीज देखकर आप को भी भरोसा हो जाएगा कि OTT प्लेटफार्म पर सिर्फ मारधाड़ नहीं बल्कि धांसू कहानियां भी मौजूद हैं.
स्कैम 92
हर्षद मेहता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर बनी बायोपिक ड्रामा स्कैम 92 इस समय दर्शकों के बीच ख़ासी पॉपुलर है. इस सीरीज को सोनी लिव पर रिलीज़ किया गया है और यहां भी आपको सभी कलाकारों, खासकर हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी की ज़बरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी.