आखिर ऐसा क्या था खास कि Prabhas की Radhe Shyam के एक सीन को शूट करने के लिए खर्च हुई डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम
Bollywood: 52 सेकेंड के इस टीज़र में इस फिल्म की लीड कास्ट प्रभास और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde) की झलके दिखाई गई है दोनों एक स्टेशन पर मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक सीन को शूट करने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की गई है.

हाल ही में प्रभास(Prabhas) की तेलुगु फिल्म राधे श्याम का टीज़र(Radhe Shyam Teaser) रिलीज़ किया गया है. महज़ 52 सेकेंड के इस टीज़र में इस फिल्म की लीड कास्ट प्रभास और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde) की झलके दिखाई गई है दोनों एक स्टेशन पर मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक सीन को शूट करने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की गई है.
डेढ़ करोड़ में शूट हुआ रेलवे स्टेशन का ये सीन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा में टीज़र में दिखाया गया ये सीन शूट हुआ है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस सीन में ऐसा क्या है कि इसके लिए डेढ़ करोड़ खर्च हुए. तो इसका कारण हम आपको बताते हैं. दरअसल, इस सीन को शूट करने के लिए भारत में ही इटली जैसा सेट तैयार करना पड़ा जिसमें काफी बड़ी रकम खर्च हो गई.
पहले इटली में ही शूट होना था सीन

वैसे ये सीन पहले इटली में ही शूट होना था लेकिन कोरोनाकाल के बाद पैदा हुई स्थिति को देखते हुए इस प्लान को कैंसिल किया गया लेकिन स्टोरी की डिमांड के मुताबिक ये सीन इटली का ही दिखाना था. लिहाजा भारत में ही ऐसा सेट तैयार करने के बारे में सोचा गया. इसके लिए हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में इसका सेट बनवाया गया जिसकी पूरी जिम्मदारी आर्ट डायरेक्टर रवींदर रेड्डी को दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सेट को तैयार करने में लगभग 1 महीने का वक्त लगा. इसके बाद इस सीन को यहीं भारत में ही शूट किया गया.
वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ हुआ टीज़र
राधे श्याम की पहली झलक वैलेंटाइन डे के मौके पर दिखाई गई. टीज़र 14 फरवरी को रिलीज़ किया गया जिसके बाद अब तक इसे 81 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन आपको ये भी बता दें कि टीज़र फिलहाल तेलुगु में ही रिलीज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

