फिल्म इंडस्ट्री में ऋषि कपूर के दोस्तों की कमी नहीं थी. हर दिल अजीज ऋषि कपूर को याद करते हुए शक्ति कपूर ने अपनी यादों को शेयर किया है. शक्ति का कहना है कि 25 साल से भी ज्यादा वक्त से ऋषि कपूर और उनकी दोस्ती कायम थी. उन्होंने एक साथ कई फिल्में कीं जिनमें- याराना, हनीमून, इना-मीना-डिका, सरगम, कातिलों का कातिल, विजय, बोल राधा बोल, नसीब, प्रेम रोग, अमीरी-गरीबी, घराना जैसी फिल्में शामिल हैं.
अपनी यादों को जाहिर करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि उन्होंने 22-23 साल तक एक साथ काम किया है. फिल्म के शूटिंग के दौरान की किस्से को याद करते हुए शक्ति कपूर कहते हैं कि जब फिल्म की शूटिंग चलती थी तो सुबह-सुबह ऋषि कपूर के कमरे में आकर उन्हें जगाया करते थे और कहते थे कि चलो बाहर चलते हैं.
शक्ति कपूर ने इंटरव्यू में कहा, ''हम सुबह सुबह के एक्सरसाइज करते थे और 9:00 बजे सूट पर पहुंच जाते थे. जब शूटिंग खत्म हो जाती थी तो हम अपना मेकअप उतारकर कार में बैठकर छोटे-छोटे ड्रिंक दिया करते थे और दिन भर के शूटिंग के दौरान हुए हालातों के बारे में चर्चा करते थे.''
उल्लेखनीय है कि दोनों कलाकार एक साथ ही अपना जन्मदिन मनाया करते थे. शक्ति कपूर बताते हैं कि ऋषि कपूर उनसे एक दिन छोटे थे. शक्ति कपूर याद करते हुए बताते हैं कि वह अपना जन्मदिन कभी आर के स्टूडियो में मनाते तो कभी चेंबूर वाले ऋषि कपूर के घर पर.
24 घंटे में दो कलाकारों के निधन पर शक्ति कपूर पूरी तरीके से उदास हैं और इस वक्त को काफी मायूसी से भरे हुए हैं. अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि इस बात को लेकर श्रद्धा कपूर काफी डर गई हैं. श्रद्धा ने उनसे पूछा कि क्या यह सब कोरोना वायरस से तो नहीं हो रहा! शक्ति कपूर ने कहा कि इसका जवाब तो मेरे पास नहीं है लेकिन जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.
यहां पढ़ें
ऋषि कपूर के निधन पर नम हैं सायरा बानो और सिमी ग्रेवाल की आंखें, कहा- 'मेरे चिंटू डार्लिंग चले गए...'