Sunny Deol Dimple Kapadia Affair: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर 40 साल बाद भी नहीं हुआ खत्म! अमृता सिंह ने कर दिया था बड़ा खुलासा
Sunny Deol Dimple Kapadia Affair: सनी देओल का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. लेकिन अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया से उनका रिश्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा.
![Sunny Deol Dimple Kapadia Affair: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर 40 साल बाद भी नहीं हुआ खत्म! अमृता सिंह ने कर दिया था बड़ा खुलासा whats the relation between married sunny deol and late rajesh khanna's wife dimple kapadia, are they still in love even after 40 years? Sunny Deol Dimple Kapadia Affair: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का अफेयर 40 साल बाद भी नहीं हुआ खत्म! अमृता सिंह ने कर दिया था बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/91290945358b5e2f1a3c161f9308d724_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Dimple Kapadia Affair: एक जमाना था जब फिल्म में एक ऐसे एक्टर की एंट्री होती थी, जो अपने पिता की तरह फिट, हैंडसम पर्सनैलिटी के साथ ही दमदार आवाज और हेवी डायलॉग्स मारकर दर्शकों को थिएटर में सीटी बजाने के लिए मजबूर कर देता था. एक्टर थे मेगास्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) और उनकी पहली पत्नि प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बड़े बेटे सनी देओल (Sunny deol).
सनी देओल के करियर में अब तक कई हिट फिल्में रहीं. 1983 में आई उनकी तो बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बेताब भी शानदार थी. हालांकि वक्त की यही तो खासियत है, ये कभी भी बदल सकती है. आज इस मशहूर एक्टर को बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. हां सनी की लाइफ में अब भी एक चीज है जो नहीं बदली है. वो है उनकी लवलाइफ को लेकर अफवाह.
सबसे पहले इनके साथ जुड़ा शादीशुदा सनी देओल का नाम
बॉलीवुड में सनी देओल का नाम कई एक्ट्रेसस के साथ जुड़ा. लेकिन अमृता सिंह (Amirta Singh) और डिंपल कपाड़िया से उनका रिश्ता काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा. अमृता सिंह ही थी जिन्होंने इशारों-इशारों में सनी और डिंपल के रिश्ते को कंफर्म किया था. बड़ी बात ये भी थी कि सनी शादीशुदा थे लेकिन वो फिर भी अमृता को डेट कर रहे थे.
सालों से जिंदा है सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का प्यार
मौजूदा समय की बात करें तो 'अर्जुन', 'मंजिल-मंजिल', 'आग का गोला', 'गुनाह' और 'नरसिम्हा' जैसी हिट फिल्में देने वाली जोड़ी सनी देओल-डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी काफी अलग और विवादित है. दोनों का जब नाम जुड़ा तब सनी पूजा के साथ और डिंपल राजेश खन्ना के साथ शादीशुदा थीं. रयूमर्स हैं कि ये लवबर्ड्स अपनी जिंदगी को पीछे नहीं छोड़ पाए लेकिन ताउम्र एक दूसरे के दिल के करीब रहें. कई मौकों पर दोनों को साथ देखा गया.
सनी को पत्नि पूजा ने दी थीं धमकी
जब डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया की मौत हुई तब भी सनी देओल एक्ट्रेस को सान्त्वना देने आए थे. सोर्सेस की मानें को ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना एक टाइम पर सनी को छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थी. वहीं सनी को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने अपने पापा की तरह शादीशुदा होते हुए भी डिंपल से शादी कर ली थी, लेकिन पूजा ने धमकी दी थी कि वो अपने बच्चों को लेकर दूर चली जाएंगी, ऐसे में परिवार को टूटने से बचाने के लिए सनी ने अपने प्यार को खुद से दूर रखने का फैसला किया.
2017 में लवबर्ड्स को साथ देखा गया
बॉलीवुड में वैसे तो ऐसे रिश्ते और प्यार के किस्से बहुत सुनने को मिले है. लेकिन ये बात झुठलाई नहीं जा सकती कि डिंपल और सनी ने अपने परिवारों को बहुत अच्छे से संभाला और छुपकर अपने रिश्ते को जिंदा रखने का वादा किया. साल 2017 में दोनों को मोनाको में देखा गया था. वायरल हुई तस्वीरों को देखकर लग रहा था जैसे कोई हॉलीवुड पर दोनों एंज्वॉय करने आए हैं. एक दूसरे के हाथ को ऐसे पकड़ा हो जैसे फिर कभी अलग नहीं होंगे.
फिलहाल सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में एक बार फिर अमिषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी नजर आएंगी. वही डिंपल कपाड़िया फिल्मों से दूर अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)