बंदूक की नोक पर Pankaj Udhas से भरी महफिल में गज़ल सुनाने को कहा गया था, पढ़े क्या है पूरा माजरा?
टीवी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पंकज उधास ने कपिल शर्मा ने एक सवाल के पूछे जाने पर एक किस्सा बताया था कि कैसे लाइव कॉन्सर्ट में गा रहे थे पंकज उदास फरमाइश न सुनाने पर फैन ने पिस्टल निकाल दी थी.
![बंदूक की नोक पर Pankaj Udhas से भरी महफिल में गज़ल सुनाने को कहा गया था, पढ़े क्या है पूरा माजरा? When a man showed revolver to Pankaj udhas बंदूक की नोक पर Pankaj Udhas से भरी महफिल में गज़ल सुनाने को कहा गया था, पढ़े क्या है पूरा माजरा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/08230637/Pankaj-Udhas.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज गजल गायक पंकज उधास की गजलों के दीवानो की आज भी कोई कमी नहीं है. कपिल शर्मा के शो में ऐसा कोई शख्स नहीं जिसने उनके शो में शिरकत न की हो. एक एपिसोड में कपिल शर्मा के शो पर पंकज उदास के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा(Anup Jalota) पहुंचे थे. जहां तीनों ने अपने जुड़े कई किस्से शेयर किए थे. इसी बीच पंकज उधास ने अपने जुड़ा 25 साल पुराना किस्सा अपने फैन्स और दर्शकों के साथ शेयर करते दिखाई दिए थे. उन्होंने बताया था कि कैसे लाइव कॉन्सर्ट में गा रहे पंकज उधास फरमाइश न सुनाने पर फैन ने पिस्टल निकाल दी थी.
पंकज उधास बताते हैं, 'मैं एक बार वो ऐसे ही एक मेहफिल में बैठे गजल गा रहे थे. मैंने 3 से 4 गजलें गाई होंगी. तभी एक साहब मेरे पास आए और बोले भई फलां-फलां गजल है तो अभी गा दो. मैंने कहा क्यों अभी सुनाऊं भई , मैं किसी का गुलाम तो हूं नहीं कि जब आप बोलोगे तो मैं गा दूंगा. थोड़ी देर बाद मैंने देखा-तो उन्होंने अपनी जेब से एक रिवॉल्वर निकाली और रिवॉलवर दिखाते हुए लहराने लगे. उसके बाद मेरी जो हालत हुई है, वो मैं ही जानता हूं.'
वहीं इस किस्से को सुनने के बाद हरिहरन ये कहते हुए दिखाई दिए कि, ‘ये बिलकुल होता है. कजरारे कजरारे की रिक्वेस्ट गाने के बीच में आ जाती है. लेकिन मुझे जो अपना गाना होता है मैं वो गा देता हूं. डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए. क्योंकि अगर डिस्टर्ब हो गया तो सारा चौपट हो जाता है. तो मैं ये कहता हूं कि कजरारे गाऊंगा अभी ये गा लेता हूं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)