जब एक यूजर ने पूछा- कंगना से बचने की वैक्सीन कब बनेगी तो सिंगर सोना महापात्रा ने दिया कुछ ऐसा जवाब
सोना महापात्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीटर यूजर द्वारा कंगना रनौत को लेकर पूछे गए एक सवाल का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. उनके इस जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
सिंगर सोना मोहापात्रा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कंगना रनौत पर किए गए एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल इन दिनों जहां दुनिया भर के देश कोविड -19 वैक्सीन के प्रॉडक्शन में बिजी है तो वहीं कगना रनौत भी अपनी बयानबाजी में बिजी हैं. कंगना अक्सर ट्वीटर पर बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं. जहां उनके बयान कुछ लोगों को पसंद आते हैं तो कुछ कंगना की इस बयानबाजी को फिजूल भी बताते हैं. इसी बीच ट्वीटर पर एक यूजर ने भी कुछ ऐसा पूछा कि सिंगर सोना महापात्रा ने अजब जवाब दे डाला
यूजर ने कंगना को लेकर ये पूछा था
दरअसल ट्वीटर पर यूजर पूछा था कि "कंगना रनौत से हमें बचाने की वैक्सीन कौन बना रहा है.” इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोना महापात्रा ने लिखा, '' तू कौन? मैं आइकन (आप कौन हैं? मैं एक आइकन हूं)! ' सोना ने आगे लिखा है ये अभी तक मेरे पास है इसलिए मैने इसमें अपना ह्यूमर डाल दिया.
“ तू कौन ? मैं icon ! “ ???????????? ( it’s early in the day yet, so I have my humour intact) https://t.co/5j1jlhX9cX
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) February 6, 2021
शुक्रवार को एक ट्वीट में कंगने ने खुद को रानी घोषित किया था
बता दें कि शुक्रवार को कंगना ने राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश चंद्र मीणा के एक ट्वीट के जवाब में खुद को, रानी ’घोषित किया था. दरअसल हरीश चंद्र मीणा किसानों के विरोध पर टिप्पणी करने के लिए कंगना की साख पर सवाल उठाया था. इसी के जवाब में कंगना ने लिखा था, "मेरी साख .... हा हा मुझे सच में विश्वास है कि मैं एक औसत इंसान हूं लेकिन सोशल मीडिया पर इतने मूर्खों के बीच मैं नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छी व्यक्ति हूं ... इसलिए अपनी रानी के आगे झुको."
सोना कई बार कंगना की कर चुकी हैं आलोचना
बता दें कि सोना महापात्रा कई बार कंगना की आलोचना कर चुकी हैं. उन्होंने ऋतिक रौशन कॉंट्रोवर्सी के दौरान कंगना को ओपन लेटर लिखा था और उन पर नारीवाद का अपमान करने का आरोप भी लगाया था. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बॉलीवुड माफिया के बारे में बात की थी. इसके साथ ही कंगना ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर निशाना भी साधा था. जिसके बाद भी सोना महापात्रा ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कंगना को फटकार लगाई थी. सोना महापात्रा ने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा था कि विक्टिम महिला का कार्ड खेलना बंद करिये.
ये भी पढ़ें
The Family Man 2 की रिलीज डेट हुई स्थगित, मेकर्स ने बताया इसकी स्ट्रीमिंग का सही समय
प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर को जैकलीन फर्नांडीज ने बनाया अपना नया आशियाना