जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो
आमिर खान(Aamir Khan) किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में कभी नज़र नहीं आते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था बल्कि वो पहले अवॉर्ड फंक्शन में जाते भी थे और हिस्सा भी लेते थे लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में जाना बंद कर दिया.
![जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो When Aamir Khan did a dance with Aishwarya Rai on Shahrukh Khan's hit song at the award function, watch the video जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/85a6ef8877cb6005c23d93d9450b1aed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आमिर खान(Aamir Khan) किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में कभी नज़र नहीं आते हैं लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था बल्कि वो पहले अवॉर्ड फंक्शन में जाते भी थे और हिस्सा भी लेते थे लेकिन फिर किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने अवॉर्ड फंक्शन में जाना बंद कर दिया. वहीं इन दिनों उनके उस वक्त की वीडियो वायरल हो रही है जिन दिनों वो इन समाराहों का हिस्सा हुआ करते थे. ये वीडियो काफी पुरानी है जिसमें वो शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के हिट गाने पर ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) संग डांस करते नज़र आ रहे हैं.
आमिर खान ने किया था शाहरुख के गाने पर डांस
इस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि आमिर खान शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के हिट गाने तुझे देखा तो ये जाना सनम पर डांस कर रहे हैं वो भी ऐश्वर्या राय के साथ. ऐश्वर्या ने लहंगा पहना हुआ है. ये वीडियो काफी रेयर है और शायद आपने ने पहले देखी भी न होगी.
हालांकि पिछले काफी सालों से आमिर खान किसी भी फंक्शन में नज़र नहीं आते हैं और न ही ज्यादा फिल्मी पार्टियों का हिस्सा बनते हैं.
लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगे आमिर खान
आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है. हालांकि फिल्म 25 दिसंबर, 2020 में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म पूरी न हो सकी जिसके कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर भी नज़र आएंगीं. फिलहाल आमिर खान फिल्म की शूटिंग लद्दाख में कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेः 30 साल पहले क्या हुआ था जो Salman Khan के पिता Salim Khan को देखते ही भड़क उठे थे निकाह करवाने वाले काज़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)