Aamir Khan Prank with Madhu Dixit: आमिर खान बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं. वो अपने काम को लेकर इतने सीरियस रहते हैं कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. काम को लेकर सीरियल रहने के अलावा आमिर खान छोटी मोटी मज़ाक-मस्ती करने के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं एक बार उन्होंने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ कुछ ऐसा ही कर दिया था, जिसके बाद अभिनेत्री उन्हें मारने दौड़ पड़ी थीं.
आमिर खान ने माधुरी के साथ किया था प्रैंक
दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि आमिर (Aamir Khan) सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक करते रहते हैं. वहीं एक बार उन्होंने माधुरी (Madhuri Dixit) को कहा की मैं हाथ देखकर लोगों के बारे में बता सकता हूं, और फिर उन्होंने माधुरी दीक्षित का हाथ देखना शुरू किया. फिर आमिर हाथ देखते हुए उनसे कहते हैं कि तुम काफी इमोशनल हो, तुम लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेती हो और इस कारण वो तुम्हें बेवाकूफ बना देते हैं, जैसा मैं बना रहा हूं, और ये कहते ही आमिर उनके हाथ पर थूक देते हैं.
हॉकी लेकर मारने दौड़ पड़ी थीं माधुरी
बता दें, इस किस्से के बार में आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद फरहान अख्तर के शो ओए ! इट्स फ्राइडे (Oye ! It's Friday) में बताया था. आमिर ने कहा था कि मेरा मज़ाक माधुरी दीक्षित को पसंद नहीं आया था, और वो गुस्से में हॉकी लेकर मेरे पीछे मुझे मारने दौड़ पड़ी थीं. बता दें, इस किस्से का ज़िक्र एक बार सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी कर चुकी हैं, जब उनसे किसी ने उनकी जिंदगी के सबसे मज़ाकिया चीज़ के बारे में पूछा था.
ये भी पढ़ें- Salman Aishwarya Break Up: जब सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या के हाथ से निकल गई थीं कई फिल्में, झेलना पड़ा था नुकसान!
महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच भड़कीं Swara Bhasker, कहा - 'चुनाव की बंपर सेल लगा दो'