जब खराब एक्टिंग के चलते Abhishek Bachchan को एक महिला ने मार दिया था थप्पड़
Bollywood: 2012 में फिल्म शरारत जब रिलीज़ हुई थी तो अभिषेक दर्शकों की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया जानने के लिए मुंबई के एक थियेटर के बाहर खड़े थे. जब एक महिला फिल्म देखकर निकली तो उसने अभिषेक को वहां देखकर उन्हें थप्पड़ मार दिया.
![जब खराब एक्टिंग के चलते Abhishek Bachchan को एक महिला ने मार दिया था थप्पड़ when abhishek bachchan got slapped due to bad acting जब खराब एक्टिंग के चलते Abhishek Bachchan को एक महिला ने मार दिया था थप्पड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06014011/abhshek.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी(Refugee) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म फ्लॉप रही थी.इसके बाद अभिषेक कई फिल्मों में नज़र आए जिनमें से कुछ चलीं लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रहीं.
![जब खराब एक्टिंग के चलते Abhishek Bachchan को एक महिला ने मार दिया था थप्पड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06014110/abhshek1.jpg)
अभिषेक हमेशा अपने पिता अमिताभ बच्चन के स्टारडम बोझ उठाए घूमते रहे जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अभिषेक ने जिन भी फिल्मों में काम किया उसमें उनकी तुलना उनके पिता की एक्टिंग से हुई जिसकी वजह से अभिषेक पीछे रह गए.आज हम आपको अभिषेक की ज़िंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया था.
![जब खराब एक्टिंग के चलते Abhishek Bachchan को एक महिला ने मार दिया था थप्पड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06014208/abhshek2.jpg)
अभिषेक ने ये किस्सा खुद एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था. दरअसल, 2012 में फिल्म शरारत जब रिलीज़ हुई थी तो अभिषेक दर्शकों की फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया जानने के लिए मुंबई के एक थियेटर के बाहर खड़े थे. जब एक महिला फिल्म देखकर निकली तो उसने अभिषेक को वहां देखकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं, उस महिला ने अभिषेक को हिदायत दी कि वह एक्टिंग छोड़ दें क्योंकि वह अपने परिवार का नाम खराब कर रहे हैं. अभिषेक इस घटना से शॉक रह गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)