नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स के बीच गहरी दोस्ती है. अभिषेक बच्चन और अजय देवगन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों स्टार्स के बीच दोस्ती की शुरुआत फिल्म 'मेजर साब' के सेट पर हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सोनाली बेंद्रे और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. ये मूवी 'बिग बी' के प्रोडक्शन हाउस तले बनी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सपुरहिट साबित हुई थी. ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि अभिषेक फिल्म में प्रोडक्शन बॉय का काम कर रहे थे.


टीवी शो यारों की बारात में अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'मेजर साब' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. अभिनेता ने बताया कि एक बार उन्हें अजय देवगन की वजह से रात फुटपाथ पर गुजरानी पड़ी थी. 'मेजर साब' फिल्म के एक सॉन्ग की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में होनी थी. अजय यूनिट के साथ वहां आने वाले थे, उनके रहने का इंतजाम करने की जिम्मेदारी अभिषेक बच्चन की थी.


अभिषेक ने उस किस्से को याद करते हुए कहा कि मैं अजय देवगन के लिए होटल में कमरा बुक नहीं करा पाया था. मुझे प्रोडक्शन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था कि इसमें क्या करना होता है. मुझे कहा गया था कि अजय आएंगे उन्हें ठहरा देना.



अभिषेक ने बताया कि मैं पहले एयरपोर्ट पहुंचा और फ्लाइट पहुंचने के बाद मुझे याद आया कि मैंने अजय के लिए गाड़ी बुक नहीं कराई है. इसके बाद मैंने जल्दी से एक टैक्सी ड्राइवर को मनाया. जब हम होटल पहुंचे तो मुझे याद आया कि मैं कमरा बुक कराना भूल गया हूं. इसके बाद मैंने चुपके से अपने कमरे से सूटकेस बाहर फेंका और अजय को अपना कमरा दे दिया था. उस दिन मैं रोड पर सोया था, क्योंकि मेरे पास कोई कमरा नहीं था.


ये भी पढ़ें:


50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है सपना चौधरी के जबरदस्त डांस का Video


Roadies के लिए ऑनलाइन ऑडिशन ले रही थीं नेहा धूपिया, बेटी मेहर ने मारी एंट्री तो हुआ ऐसा... Video