अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. दोनों फिल्म गुरु के सेट पर करीब आए और फिर 20 अप्रैल, 2007 को शादी कर ली.शादी के 14 साल बीत जाने के बाद भी इनका रिश्ता मज़बूती से चल रहा है. अभिषेक के साथ-साथ ऐश्वर्या की बच्चन परिवार के हर सदस्य के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है.खासकर लोग अक्सर जानना चाहते हैं कि ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन के साथ कैसी बॉन्डिंग शेयर करती हैं तो आज हम आपको बताते हैं.
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा खुद करते हुए कहा था, मां और ऐश जब मेरे खिलाफ कोई प्लानिंग करती हैं तो दोनों बंगाली में बात करने लगती हैं.मां तो बंगाली हैं ही और ऐश्वर्या ने रितुपर्णो घोष की चोखेर बाली के समय बंगाली सीख ली थी. इससे साफ जाहिर हैं कि दोनों किस तरह की बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वहीं, एक बार जया ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था, ऐश्वर्या बहुत ही प्यारी हैं, उनके अंदर बहुत ही अच्छे संस्कार हैं और उनकी मुस्कान बेहद प्यारी है. मैं ऐश्वर्या को बहुत प्यार करती हूं.
आपको बता दें कि जया ऐश्वर्या को लेकर इतनी प्रोटेक्टिव हैं कि एक बार वह फोटोग्राफर्स पर भड़क गई थीं. दरअसल, फोटोग्राफर्स ऐश ऐश कहकर ऐश्वर्या को पोज़ देने के लिए कह रहे थे जिसपर जया ने गुस्सा दिखाते हुए कहा था, क्या ऐश-ऐश चिल्ला रहे हो, ऐश्वर्या बोलो.