एक ऐसी फ़िल्म जिसके लिए अभिषेक बच्चन ने की थी अमिताभ के नाम की सिफ़ारिश
19 साल पहले हिंदी सिनेमा में एक और शानदार फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम है 'अक्स द रिफलेक्शंस'. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन नए लुक में नज़र आए थे
19 साल पहले हिंदी सिनेमा में एक और शानदार फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम है 'अक्स द रिफलेक्शंस'. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन फ्रेंच कट दाढ़ी में नजर आए थे. वैसे इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एंट्री भी काफी दिलचस्प तरीके से हुई थी. दरअसल, राकेश ओम प्रकाश मेहरा अपनी पहली फिल्म की तैयारी में थे, तब उन्होंने अक्स की कहानी लिख डाली और फिल्म की कहानी अभिषेक बच्चन को सुनाई तो उन्हें बहुत पसंद आई, जिसके बाद अभिषेक ने ही इस फिल्म के लिए अपने पिता का नाम राकेश को सुझाया. इतना ही नहीं इस फिल्म के बारे में अभिषेक ने अमिताभ बच्चन से बात भी की. एक सुबह अमिताभ ने अभिषेक से कहा कि वो दिल्ली जा रहे हैं, अगर राकेश के पास स्क्रिप्ट तैयार हो तो मैं उसे रास्ते में पढ़ना चाहुंगा. ये सुनकर अभिषेक ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा को कॉल कर दिया. यहां घर से बिग बी एयरपोर्ट के लिए निकले तो वहीं राकेश भी स्क्रिप्ट लेकर रवाना हो लिए और एयरपोर्ट पर अमिताभ को फिल्म की स्क्रिप्ट पकड़ा दी. बिग बी ने दिल्ली तक की हवाई यात्रा में पूरी स्क्रिप्ट पढ़ डाली और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही राकेश को फोन करके पूछा कि 'फिल्म कब शुरू करनी है?'
वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म को शूट करते हुए एक बार मनोज वायपेयी की जान पर बन आई थी. दरअसल, फिल्म के एक सीन में उन्हें असली भेड़िए के पीछे चाकू लेकर भागना था. दौड़ते हुए अचानक भेड़िए की नजर पीछे आ रहे मनोज पर पड़ी तो वो पीछे की तरफ मुड़ा और मनोज की तरफ लपका. ये देखकर मनोज ने उस दिन सामने खड़ी वैन के अंदर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी.
13 जुलाई 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अक्स' में अमिताभ बच्चन के अलावा रवीना टंडन, मनोज वाजपेयी लीड रोल में थे. वहीं इस फिल्म में उस समय की स्टार नंदिता दास ने अमिताभ की पत्नी की भूमिका निभाई थी, लेकिन नंदिता के मुताबिक उनका रोल वैसा निकला नहीं जैसा उनको बताया गया था, जिसकी वजह से अपने रोल को लेकर नंदिता, राकेश मेहरा से काफी ज्यादा नाराज रहीं. साथ ही रिपोर्टर्स को बुलाकर नंदिता ने अपना गुस्सा मीडिया के सामने भी ज़ाहिर किया था.फिल्म में रवीना टंडन शानदार काम किया और खूब वाहवाही लूटी. वहीं बात करें मनोज वाजपेयी की तो अमिताभ बच्चन के आभा मंडल के सामने वो थोड़े फीके लगे. वैसे भी अमिताभ के साथ ये हमेशा से होता रहा है, जो भी एक्टर उनके साथ स्क्रीन शेयर करता है वो उनकी आभा मंडल में फंसते नजर आता है. वहीं मनोज, अमिताभ बच्चन की ही फिल्में देख-देखकर बिहार से दूसरा शाहरुख खान बनने मुंबई आए थे, लेकिन इस फिल्म से मनोज बाजपेयी के करियर को काफी नुकसान पहुंचाया क्योंकि 'अक्स' के बाद मनोज को बॉलीवुड में चरित्र अभिनेता का टैग मिल गया था.