बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) साल 1988 में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) के साथ 'कसम' नाम की फिल्म में काम कर रहे थे. उसी दौरान एक रात अनिल कपूर के पास ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) के नाम से फोन आया और कहा कि 'रोम में पूनम ढिल्लों की गाड़ी का एक्टीडेंट हो गया है'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सुनकर अनिल कपूर की नींद उड़ गई जिसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई बोनी कपूर को इस बारे में बताया. उस वक्त पूनम रोम में थीं तो दोनों भाईयों ने अपनी तरफ से इस बारे में पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार कर अनिल कपूर ने ज़ीनत अमान को फोन किया और कहा कि 'रोम में किसी से बात नहीं हो पा रही है'. अनिल की बात सुनकर ज़ीनत हैरान रह गईं क्योंकि ज़ीनत ने उन्हें कोई फोन किया ही नहीं था. अनिल को समझ में आ गया था कि किसी ने उन्हें ज़ीनत अमान के नाम से बेवकूफ बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज तक अनिल कपूर को इस बात का पता नहीं चल सका है कि उस रात उन्हें ज़ीनत अमान के नाम से किसने फोन किया था और पूनम ढिल्लों के एक्सीडेंट के बारे में कहा था. 






 


बात करें अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की एक्टर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'तख्त' (Takht) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), करीना कपूर खान (kareena Kapoor Khan), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और विक्की कौशल (Vickky Kaushal) जैसे सितारे भी दमदार भूमिका में नज़र आएंगे. 


यह भी पढ़ेंः


Malaika Arora की इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे उन्हें Fashion Queen