नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन पर फिर से 'रामायण' टीवी पर रीटेलीकास्ट की जा रही है. जिसे लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है. शो की टीआरपी भी शानदार चल रही है. रीटेलीकास्ट की वजह से इसकी स्टार कास्ट एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. 'रामायण' में राम के रोल में अरुण गोविल, सीता के रोल दीपिका चिखालिया, लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी और रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी नजर आए थे. इन सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से किरदारों को स्क्रीन पर जिंदा कर दिया था. इस बीच 'रामायण' में लक्ष्मण बनें सुनील लहरी ने शूटिंग से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है.


सुनील लहरी ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि युद्ध के सीन शूट करने के दौरान कई बार कास्ट के लोग घायल हो जाते थे. सुनील लहरी से सवाल पूछा गया कि 'रामायण' में लड़ाई का सीन शूट करने के दौरान कभी ऐसा हुआ कि किसी ने गलती से किसी को तीर या गदा मार दी हो? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि कभी किसी को किसी ने घायल नहीं किया. लेकिन सभी अपने आप को घायल अवश्य कर लेते थे. क्योंकि शूटिंग के दौरान जो धनुष और तीर प्रयोग किए जाते थे वह काफी तेज और भारी हुआ करते थे.


सुनील लहरी ने बताया कि 'रामायण' की शूटिंग के दौरान जो कॉस्ट्यूम होते थे वह काफी भारी होते थे. गर्मी में भारी कॉस्ट्यूम पहनकर शूट करना काफी मुश्किल होता था.


बता दें कि एक्टर सुनील लहरी 'रामायण' के बाद पॉपुलर सीरियल 'विक्रम बेताल' और 'दादा-दादी की कहानियां' में नजर आए थे. लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता 'रामायण' में निभाए उनके लक्ष्मण के किरदार से मिली.


ये भी पढ़ें:


रामायण के 'राम' अरुण गोविल के ट्वीट पर मचा हंगामा तो बोले- दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं होता


TikTok Trending Videos: शिल्पा शेट्टी, सपना चौधरी समेत इन स्टार्स के टिक टॉक वीडियो हो रहे हैं वायरल