Malaika Arora ने खोला था राज, Arbaaz Khan के घर में पहली बार कदम रखते ही देखा था ऐसा नजारा
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक इंटरव्यू में किया था खुलासा, जब पहली बार गई थीं अरबाज खान (Arbaaz Khan) के घर, तो क्या हुआ था उनके साथ.
![Malaika Arora ने खोला था राज, Arbaaz Khan के घर में पहली बार कदम रखते ही देखा था ऐसा नजारा when actress malaika arora talk about first time she went to arbaaz khan house Malaika Arora ने खोला था राज, Arbaaz Khan के घर में पहली बार कदम रखते ही देखा था ऐसा नजारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/cf1876f4ccdfdeb9a833dbdeb1982299_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक वक्त था जब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और सलमान खान (Salman Khan) के बड़े भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी बी-टाउन की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश जोड़ियों में से एक थी. हालांकि, मलाइका और अरबाज ने साल 2016 में तलाक ले लिया लेकिन दोनों आज भी एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और अपने बेटे अरहान खान का पूरा ध्यान रखते हैं.
View this post on Instagram
वहीं, अपने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने खुलासा किया था कि जब वह पहली बार अरबाज के घर गई थीं तो हर किसी ने बहुत प्यार से उनका स्वागत किया था. मलाइका ने इंटरव्यू में कहा, 'पहली बार जब मैं अरबाज के घर गई थी तब मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स में बैठे हैं और गोल्डन बालों के साथ घर की छत पर धूप का आनंद ले रहे थे. वहां जाकर मुझे ऐसा लगा कि ये तो मेरे घर जैसा है. वो परिवार हर किसी को एक्सेप्ट कर लेता है.'
View this post on Instagram
इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने बताया, 'सच कहूं तो वो आप पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालते हैं कि आपको वैसा नहीं ऐसा होना चाहिए. ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ है. मुझे अच्छी तरह याद है कि पहले दिन से ही उन्होंने घर में पूरे दिल से मेरा स्वागत किया था और आज तक वो सब कुछ ऐसा ही है. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं उनके घर में जो भी आता है उसके साथ भी वो ऐसा ही प्यार और अपनेपन का रिश्ता बना लेते हैं.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साल 2016 में अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं अरबाज भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज विदेशी मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ेंः इस हॉलीवुड सुपरस्टार ने Hrithik Roshan को समझ लिया था वेटर, बनवाई थी ड्रिंक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)