(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhuri Dixit की वजह से Meenakshi Seshadri ने कर दिया था फिल्म में काम करने से इंकार, ये थी वजह
90 के दशक में एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने दामिनी, घायल, घातक और हीरो जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. उस वक्त मीनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में की जाती थी....
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने साल 1988 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म 'शहंशाह' में काम किया था जिसके डायरेक्टर थे, टीनू आनंद. इस फिल्म की सफलता के बाद टीनू आनंद एक और फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए जिसका नाम था 'शिनाख्त'. इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ डिंपल कपाड़िया (Dimple kapadia) को साइन करना चाहा लेकिन फीस कम होने की वजह से डिंपल ने फिल्म से इंकार कर दिया, जिसके बाद डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को साइन किया साथ ही इसी फिल्म में सैकेंड लीड के लिए मीनाक्षी शेषाद्रि को साइन कर लिया.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मीनाषी को इस बात का पता चला कि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल निभा रही हैं तो उन्होंने साफ तौर से माधुरी के साथ काम करने से इंकार कर दिया, क्योंकि मीनाक्षी को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि जिस माधुरी ने उनकी फिल्म 'आवारा बाप' और 'स्वाती' में सैकेंड लीड किया हो उसके साथ मैं सैकेंड लीड में कैसे काम कर सकती हूं.
View this post on Instagram
इस फिल्म को छोड़ने के बाद माधुरी और मीनाक्षी के रिश्ते में हमेशा के लिए दरार पड़ गई थी. हालांकि, बाद में टीनू आनंद की ये फिल्म कभी बनी ही नहीं. इस तरह माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बनते-बनते रह गई.
यह भी पढ़ेंः
Priyanka Chopra से लेकर Alia Bhatt तक, हर सेलिब्रेशन में खास दिखना है तो इन हसीनाओं से लें टिप्स