जब अभिनेत्री रेखा ने कहा था - मुझे तुम कभी भी भुला न सकोगे, मेरे प्यार को मिटा न सकोगे, आखिर किसके लिए कही थी ये बात
बॉलीवुड में रेखा(Rekha) 1970 से लेकर अब तक एक्टिव हैं. यानि 5 दशक हो चुके हैं उन्हें इंडस्ट्री में. एक्ट्रेस रेखा की प्रोफेशनल लाइन जितनी मज़ेदार है उनती ही रहस्मयी है इनकी रीयल लाइफ. जिसके बारे में बातें तो हज़ारों होती हैं लेकिन असल सच कोई नहीं जानता.
अभिनेत्री रेखा(Rekha)...जिनका दबदबा साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी सिनेमा तक रहा. जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दीं. अगर इनकी बेहतरीन फिल्मों और दमदार रोल के बारे में बात की जाए तो शायद पूरा दिन भी कम पड़ जाए. बॉलीवुड में रेखा(Rekha) 1970 से लेकर अब तक एक्टिव हैं. यानि 5 दशक हो चुके हैं उन्हें इंडस्ट्री में. एक्ट्रेस रेखा की प्रोफेशनल लाइन जितनी मज़ेदार है उनती ही रहस्मयी है इनकी रीयल लाइफ. जिसके बारे में बातें तो हज़ारों होती हैं लेकिन असल सच कोई नहीं जानता.
नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस बनना
हैरानी की बात तो ये हैं अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस रेखा कभी अभिनेत्री बनना ही नहीं चाहती थीं. ये बात उन्होंने 1986 में अपने एक इंटरव्यू में कही थी. उनका कहना था कि उनके घरवालों के बार बार कहने पर वो इस लाइन में आईं लेकिन अपनी एक फिल्म को देखकर उन्हें लगा कि उन्हें एक्टिंग को गंभीरता से लेना चाहिए. वो फिल्म थी 1978 में रिलीज़ हुई घर. इसके बाद वाकई रेखा ने खुद को एक्टिंग में झोंक दिया. नतीजा ये रहा कि बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में मिलीं.
इंटरव्यू में कही थी दिल की बात
वहीं इसी इंटरव्यू में रेखा से दो लाइनें गुनगुनाने की फरमाइश भी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने मेहंदी हसन की गज़ल गाकर सुनाई थी. जिसकी लाइनें थीं - मुझे तुम कभी भी भुला न सकोगे, मेरे प्यार को मिटा न सकोगे. उन्होंने काफी खूबसूरती से ये गज़ल गाई थी. इसी इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया था. लेकिन उन्होंने उस वक्त कहा था कि वो शादी के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं.
1990 में हुई थी रेखा की शादी
अभिनेत्री रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही उनके पति ने सुसाइड कर ली. उस वक्त रेखा लंदन में थीं. लेकिन आज भी वो कई मौकों पर सिंदूर लगाए हुए नज़र आती हैं. और ये राज़ कोई नहीं जानता कि आखिर वो सिंदूर किसके नाम का है. खैर, जो भी ये रेखा की निजी जिंदगी है लेकिन उससे इतर देखें तो रेखा सिनेमा में बसती और सिनेमा रेखा में. और दर्शकों के लिए यही काफी है.
ये भी पढ़ें : मुंबई पर क़ब्ज़ा करने Morocco से लौट कर आईं Nora Fatehi, फ़ोटो देख गिर पड़े लोग