साल 1988 में डायरेक्टर जे. पी. दत्ता (J. P. Dutta) की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'यतीम'. इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और फरहा नाज़ (Farah Naaz) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म सुपरहिट रही, जिसकी खुशी में एक सक्सेस पार्टी रखी गई जहां फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां पहुंची थीं. इस पार्टी में जे. पी. दत्ता के खास दोस्त और  प्रड्यूसर फारुख नाडियाडवाला भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फारुख नाडियाडवाला ने थोड़ी शराब पी ली थी. फरहा को देखकर फारुख ने उन्हें ड्रिंग ऑफर की लेकर फरहा ने इंकार कर दिया जो फारुख को पसंद नहीं आया.







फरहा नाज़ के इंकार के बाद भी फारुख उन्हें ड्रिंक पीने के लिए कहते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहा ने फारुख नाडियाडवाला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन फारुख को उनका बार-बार इंकार करना अपनी बेइज्जती लग रहा था. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहा के बार-बार इंकार के बाद फारुख ने उनसे कहा कि- 'अगर साड़ी की वजह से ड्रिंक नहीं कर रही हो तो साड़ी उतार दो'. फारुख की ये बात सुनकर फरहा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने फारुख के मुंह पर ज़ोरदार तमाचा जड़ दिया और तुरंत पार्टी छोड़ कर वहां से चली गईं.






 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त पार्टी में बहुत से पत्रकार भी मौजूद थे इसीलिए अगली सुबह ये खबर अखबारों में छप गई. हालांकि, इस किस्से के कुछ महीने बाद फरहा नाज़ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि-'मैंने फारुख को थप्पड़ नहीं मारा था सिर्फ गुस्सा किया था. फारुख ने माफी भी मांग ली वो बात खत्म हो चुकी है.'


यह भी पढ़ेंः


जब अपनी ही एक तस्वीर की वजह से Amitabh Bachchan को मांगनी पड़ी थी माफी, जानें क्या थी वजह