जब पहली बार Aishwarya Rai को बुलाया गया 'मिसेज बच्चन' तो ऐसा था ऐक्ट्रेस का रिएक्शन
एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि जब उन्हें शादी के बाद पहली बार किसी ने मिसेज बच्चन कहकर पुकारा तो उन्हेंं उस दौरान महसूस हुआ कि हां अब वे शादीशुदा हैं और बच्चन फैमिली की बहू हैं. वे कहती हैं वो एहसास कुछ अलग ही था. बता दें कि ऐश और अभिषेक की शादी को 13 साल हो गए हैं और ये कपल बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी है.
![जब पहली बार Aishwarya Rai को बुलाया गया 'मिसेज बच्चन' तो ऐसा था ऐक्ट्रेस का रिएक्शन When Aishwarya Rai was called 'Mrs Bachchan' for the first time, this was the reaction of actress जब पहली बार Aishwarya Rai को बुलाया गया 'मिसेज बच्चन' तो ऐसा था ऐक्ट्रेस का रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/01095929/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने लाखों दिल तोड़ दिए थे. इस जोड़ी ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. तब से बॉलीवुड का ये सबसे डैशिंग कपल रिलेशनशिप गोल सेट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है. अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट के फौरन बाद ही फेरे ले लिए थे. इसमें कोई दो राय नही है कि इस जोड़ी की शादी उस समय की सबसे ज्यादा चर्चित इवेंट में से एक थी.
फ्लाइट में ऐश्वर्या को पहली बार बुलाया गया था मिसेज बच्चन
अपनी लाइफ के स्पेशल डे को याद करते हुए, ऐश्वर्या ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब उन्हें पहली बार मिसेज बच्चन के रूप में बुलाया गया तो उनका फर्स्ट रिएक्शन कैसा था. वो बताती है कि ये तब हुआ था जब अभिषेक और वह हनीमून के लिए जा रहे थे और विमान परिचारिका ने उन्हे मिसेज बच्चन कहकर पुकारा था. इस बात ने उन्हें एहसास कराया कि वह अब शादीशुदा है और बच्चन खानदान की बहू हैं. ऐश्वर्या बताती है कि, ‘यह सब यह हनीमून के लिए बोरा-बोरा जाने के दौरान फ्लाइट में हुआ था. जब एयरहोस्टेस ने मुझे वेलकम, मिसेज बच्चन कहा था, उस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मैं शादीशुदा हूं! और मैं मिसेज बच्चन हूं. ”
अभिषेक ने खास अंदाज में ऐश्वर्या को किया था प्रपोज
अभिषेक और ऐश्वर्या ने न केवल एक ग्रैंड वेडिंग की थी, बल्कि एक्टर ने अपनी लेडी लव कों खास अंदाज में प्रपोज भी किया था. रिफ्यूजी एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘गुरु’ के टोरंटो प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को सवाल किया था. उस समय से कपल न्यूयॉर्क में थे जब अभिषेक ने होटल के कमरे की बालकनी में ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और फॉर्मर ब्यूटी क्वीन ने उनके प्रोपोजल को एक्सेप्ट करते हुए 'हां' कहा था. दोनों की शादी को 13 साल हो गए हैं, और ये जोड़ी एक बेटी के प्रॉउड पैरेंट्स भी हैं.
ये भी पढ़ें
IT Raid: तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप को मिल रही है किसानों के समर्थन करने की सजा- सामना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)