बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. अजय अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके हैं. एक्शन के मामले में अजय कई बड़े एक्टर्स को टक्कर देते हैं. अजय को उनके कॉलेज के समय में गुंडा कहा जाता था. इतना ही नहीं एक बार अजय ने अपने पिता की गन भी चुरा ली थी. आज अजय के बर्थडे पर आपको उनके बारे में कुछ खास बाते बताते हैं जो आपको नहीं पता होंगी.


अजय देवगन से साल 2018 में मिड डे को दिए इंटरव्यू में  उनकी कॉलेज लाइफ के बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने बताया था कि वह कॉलेज के टाइम में गुंडा हुआ करते थे. इतना ही नहीं वह दो बार जेल भी गए थे.  अजय ने बताया था कि उन्होंने लाइफ में कभी स्ट्रगल नहीं किया है. जब मैं कॉलेज में हुआ करता था तब मुझे फिल्म बनाना बहुत पसंद था.






पिता की करते थे मदद
अजय ने कहा था कि जब मैं 8-9 साल का था तब मैंने अपने पिता को फिल्म एडिट करने में मदद करना शुरू कर दिया था.  उस समय में एक्शन सीक्वेंस को एडिट करना बहुत मुश्किल हुआ करता था.  12-13 साल की उम्र में मैंने अपनी फिल्में खुद बनाना शुरू कर दिया था.  मेरे पिता ने मुझे कैमरा दिला दिया था. मैं बहुत से स्पेशल इफेक्ट किया करता था, अपने सेट खुद बनाता था. 15 साल की उम्र में मेरे पिता मुझे शूट के लिए भी भेजने लगे थे.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


अजय देवगन एक्टर होने के साथ एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म फूल और कांटे से कदम रखा था. इसके बाद वह दिलवाले, दिलजले, जख्म, हम दिल दे चुके सनम जैसी कई फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें: नोरा फतेही को फेदर आउटफिट में देख झूम उठा फैंस का दिल, एक्ट्रेस के डांस ने जमा दी महफिल


'बच्चन पांडे' को सफल फिल्म नहीं मानते हैं अरशद वारसी, पत्रकार को टोककर कही ये बात