बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं. अक्षय की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है. अक्षय ने हिंदी सिनेमा में जो भी मुकाम हासिल किया है उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है. वहीं, अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के तीनों खान यानी सलमान खान (Salman Khan) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में बात की थी.






दरअसल, एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि 'स्टारडम की रेस में सलमान, शाहरुख, आमिर और अक्षय में से ज्यादा समय तक कौन टिका रहेगा'? इस सवाल का अक्षय ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया और कहा-'अगर आमिर, सलमान और शाहरुख सिगरेट पीना छोड़ दें तो तीनों ही स्टारडम की रेस में आगे रहेंगे, नहीं तो मैं रहूंगा'.






इसके अलावा बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही खिलाड़ी कुमार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में लंबे समय के बाद अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी दर्शकों को दिखाई देगी. इसके अलावा अक्षय 'अतरंगी रे', 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों में भी जल्द नज़र आएंगे.


यह भी पढ़ेंः


जब पार्टी में Tabu की बहन Farha Naaz ने प्रड्यूसर को मारा था थप्पड़, जानें क्या थी एक्ट्रेस के गुस्से की वजह