जब Akshaye Khanna ने अपने पिता Vinod Khanna के 'संन्यास' लेने के फैसले पर की थी बात
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की 74वीं जयंती पर, उनके बेटे और एक्टर अक्षय खन्ना ने उनके 'संन्यास' लेने के फैसले के बारे में बात की.
Akshaye Khanna Talked About Dad: सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और कई अन्य दिग्गज एक्टर्स के युग में, अपने लिए नाम बनाना आसान नहीं था, लेकिन विनोद खन्ना ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. अपने लुक्स और शानदार अदाकारी के ज़रिए विनोद खन्ना ने अपनी फीमेल फैन फॉलोइंग बनाई. हालांकि, 27 अप्रैल साल 2017 में लंबी बीमारी के बाद विनोद खन्ना का निधन हो गया था. वहीं, उनकी 74वीं जयंती पर उनके बेटे अक्षय खन्ना ने अपने पिता के संन्यास लेने के फैसले के बारे में बात की थी.
View this post on Instagram
Akshaye Khanna Interview: एक इंटरव्यू में, अक्षय खन्ना ने अपने दिवंगत पिता विनोद खन्ना के संन्यास लेने और परिवार को छोड़ने के बारे में बात की थी. अक्षय ने खुलासा किया कि जब उनके पिता ने यह फैसला लिया था, तो वह सिर्फ 5 साल के थे. 'न सिर्फ अपने परिवार को छोड़ने के लिए बल्कि 'संन्यास' लेने के लिए. संन्यास का मलतब है अपनी जिंदगी को पूरी तरह से त्यागना, परिवार भी इसका एक हिस्सा है. यह लाइफ बदलने वाला निर्णय है, जिसे उन्होंने महसूस किया था. पांच साल की उम्र में, मेरे लिए ये समझना असंभव था. मैं इसे अब समझ सकता हूं'.
View this post on Instagram
Akshaye Khanna on Vinod Khanna Sanyaas: इसके अलावा अक्षय खन्ना ने कहा था, 'किसी चीज ने उन्हें इतना गहराई तक छूआ होगा, कि उन्हें लगा कि इस तरह का फैसला लिया जा सकता है. खासकर जब आपके पास लाइफ में सब कुछ हो'. आपको बता दें कि 4 साल बाद विनोद खन्ना अपने परिवार और करियर में वापस लौट आए थे. हालांकि वापसी के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में वो कामयाबी हासिल नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः
प्यार, शादी और आखिर में तलाक, ऐसी है Saif Ali Khan और Amrita Singh की ट्रैजिक लव स्टोरी
लग्ज़री कारों से लेकर हैदराबाद में अलीशान अपार्टमेंट तक, Nayanthara के पास हैं कई कीमती चीजें