...जब रात 3 बजे 'बॉयफ्रेंड' के यहां से घर जाना चाहती थीं आलिया भट्ट और नशे में झूम रहा था बॉडीगार्ड
आलिया बांद्रा में अपने तब के कथित 'बॉयफ्रेंड' सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने गई थीं और अपने घर से लगभग 3 बजे ही अपने जुहू स्थित आवास से बाहर निकलने का फैसला किया.
बॉलीवुड के नामी कलाकार की सुरक्षा के लिए हमेशा बॉडीगार्ड्स के साथ होते हैं. बॉडीगार्ड्स पर शायद ही कभी आरोप लगते हैं कि वह अपनी ड्यूटी सही से नहीं करते है. मगर ऐसा एक मंजर आया था जब आलिया भट्ट को बॉडीगार्ड्स की तरफ से बदतमीजी का सामना करना पड़ा था.
एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार सुबह 3 बजे सड़क के बीच में बिना बॉडीगार्ड के अकेले फंसी हुई थीं. कथित तौर पर आलिया बांद्रा में अपने तब के कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से मिलने गई थीं और अपने घर से लगभग 3 बजे ही अपने जुहू स्थित आवास से बाहर निकलने का फैसला किया. कई कॉल करने के बावजूद उसके बॉडीगार्ड ने कॉल का जवाब नहीं दिया, जिससे अभिनेत्री घबरा गईं.
तमाम मशक्कत के बाद बॉडीगार्ड ने कॉल का जवाब नहीं दिया फिर बाद में आलिया घर वापस आ गईं. हालांकि, जब वह कार में अपने बॉडीगार्ड के पास बैठी, तो उन्होंने महसूस किया कि वह नशे में था. जैसे ही बॉडीगार्ड ने एक्सक्यूज देने के लिए अपना मुंह खोला, आलिया को पता चल गया कि उसने शराब पी रखी है.
इस जिस दौरान आलिया घर आ रही थी उस दौरान वह इस वाकये से इतना डर गईं थी कि अपने बॉडीगार्ड को डांटने या कुछ कहने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही थी. इसके बाद आलिया ने घर आने के बाद पूरी बात अपनी मां सोनी राजदान को बताई. हालांकि, इस मामले के बारे में न ही सोनी राजदान या फिर आलिया की तरफ से पुष्टि की गई हैं. मगर ये बात चर्चा में रहती है.
यहां पढ़ें
हिमेश रेशमिया की पत्नी सोनिया कपूर ने सीरियल 'श्री कृष्णा' में निभाया था ये खास किरदार
कोरोना से ठीक होने के बाद सिंगर कनिका कपूर की सफाई, कहा - ठीक थी तभी पार्टियों में गई