Bollywood Untold Story: जब अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan से मिलने शैम्पेन लेकर पहुंचा था मशहूर एक्टर
Bollywood Untold Stories: रिकवरी के दौरान अमिताभ से मिलने राज कपूर सीधे अस्पताल आए थे. अमिताभ बच्चन ने बताया था कि कोई भी उनके प्यार को, उनके जिंदगी जीने के अंदाज को मैच नहीं कर सकता था.
![Bollywood Untold Story: जब अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan से मिलने शैम्पेन लेकर पहुंचा था मशहूर एक्टर when amitabh bachchan admitted to hospital, raj kapoor came to see you with champagne, Big b once revealed his gestures Bollywood Untold Story: जब अस्पताल में भर्ती Amitabh Bachchan से मिलने शैम्पेन लेकर पहुंचा था मशहूर एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/4ff7a317a9251ce29bf7596d71074bbb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Untold Stories: बॉलीवुड में कुछ नाम ऐसे हैं जो आज भले ही हमारे बीच न हों लेकिन उनका जिक्र कभी खत्म नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राज कपूर की, उनका जीवन जीने का तरीका लाजवाब था, जिसका जिक्र एक बार अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं. अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के दौरान बीग बी ने एक किस्से का जिक्र किया था. ये किस्सा था उनकी फिल्म कुली के वक्त का, जब एक्टर को सेट पर गंभीर इंजरी हो गई थी. उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके बचने के कोई चांसेज नहीं थे, लेकिन एक तरफ परिवार दूसरी तरफ दुनिया भर के लोगों की दुआं, अमिताभ बच्चन 2 महीने तक मौत से लड़कर घर लौटे थे. इसी बीच उनकी रिकवरी के दौरान राज कपूर उनसे मिलने आए थे. अमिताभ बच्चन ने बताया था कि कोई भी उनके प्यार को, उनके जिंदगी जीने के अंदाज को मैच नहीं कर सकता था. जो कि उनके काम में भी झलकता था. अमिताभ ने कहा था, ''मुझे याद है कि जब मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती था तो वो मुस्कुराते हुए आईसीयू में आए थे. राज कपूर के हाथ में शैंपेन की बोतल भी थी.''
अमिताभ ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया था कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य का जश्न मनाते हुए राज कपूर ने कहा, ''इस बोतल के साथ हमें प्यार के जहाज को एक बार फिर से लॉन्च करना चाहिए.'' अमिताभ ने जब ये किस्सा सुनाया था हर कोई आश्चर्य में पड़ गया था. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने राज कपूर का एक और किस्सा शेयर किया था, उस उस दौर का है जब दोनों सुपरस्टार किसी इवेंट के सिलसिले से ताशकंद गए थे. वहां राज कपूर की पॉपुलैरिटी इतनी थी, लोग उनसे गाना गाने को कह रहे थे और उन्होंने ''सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा'' गाया था.
वैसे तो फिल्म कुली के कई किस्से हैं लेकिन जो किस्सा अमिताभ बच्चन क्या उनके फैंस भी नहीं भूलेंगे वो था सेट पर शहंशाह का एक्सीडेंट होना. ऐसा एक्सीडेंट जिसकी वजह से अमिताभ को 2 महीने अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़नी पड़ी थी. 24 सितंबर, 1982, जब मौत से लड़ने के बाद अमिताभ बच्चन एंबैसडर कार से घर पहुंचे. ये ऐसा दौर था दुनिया भर में बिग बी के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआं मांगते थे. जब पत्नि जया बच्चन पागलों की तरह कभी सिद्धि विनायक मंदिर जाती तो कभी डॉन के लगाए पंडाल पहुंच कर अमिताभ के लिए दुआं मांगा करती थी. इस फिल्म के एक सीन को फिल्माने के दौरान अमिताभ बच्चन पुनीत इस्सर द्वारा गलती से बुरी तरह से घायल हो गए थे. अमिताभ के पेट और आंत में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद बिग बी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि उस दौरान उनका ऑपरेशन 8 घंटों तक चला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)