जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगे थे Amitabh Bachchan, पढ़ें पूरा किस्सा...
बिग बी ने दिवंगत दिलीप कुमार के साथ काम किया है. उन्हें उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ उनके अंतिम संस्कार पर स्पॉट किया गया था. बिग बी ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक हार्दिक नोट लिखा था.
![जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगे थे Amitabh Bachchan, पढ़ें पूरा किस्सा... When Amitabh bachchan failed to get dilip kumars autograph जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगे थे Amitabh Bachchan, पढ़ें पूरा किस्सा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/80a2457ff21fbff204ef5fd1fef96dae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिवंगत दिलीप कुमार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी, जिनका निधन 7 जुलाई को हुआ था. बिग बी ने दिवंगत दिलीप कुमार के साथ काम किया है और उन्हें उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ उनके अंतिम संस्कार के लिए भी स्पॉट किया गया था. बिग बी ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए एक नोट लिखा. इतना ही नहीं बिग बी ने उस समय को भी याद किया जब दिलीप कुमार ने उन्हें अपना ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया था.
View this post on Instagram
बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार दिलीप कुमार की फिल्म देखी और उनके व्यक्तित्व और अभिनय से मंत्रमुग्ध हो गए थे. बिग बी ने साझा किया कि 1960 के दशक में बॉम्बे जो अब मुंबई के नाम से जाना जाता है. वो एक छुट्टी के दौरान मेगापोलिस के एक रेस्तरां में गए और उन्होंने वहां दिलीप कुमार को उस जगह में एंट्री गेट के पास मालिक से बात करते देखा. बहुत सोचने के बाद अमिताभ ने ऑटोग्राफ के लिए दिलीप कुमार से संपर्क करने का फैसला किया. लेकिन दिलीप साहब ने उन्हें ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया था.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि, ‘मैंने एक ऑटोग्राफ के लिए उनसे संपर्क करने का फैसला किया, लेकिन कोई ऑटोग्राफ बुक नहीं हुआ. फिर मैंने एक किताब खरीदी और फिर से रेस्तरां के अंदर गया. उनेक पास चला गया, लेकिन वो नहीं थे. फिर मुझे वो मिले मैंने उन्हें उनको देखा लेकिन मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने मुझे देखा तक नहीं और थोड़ी देर बाद वो चले गए. ऑटोग्राफ बुक अभी भी मेरे खाली हाथों में थी.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)