सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा से ही दर्शकों के पसंदीदा एक्टर रहे हैं. वहीं, ये बात है साल 1989 की जब डायरेक्टर प्रकाश मेहरा फिल्म 'जादूगर' बना रहे थे. इस फिल्म में अमिताभ एक जादूगर का किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के नटराज स्टूडियो में चल रही थी. एक दिन सेट पर अमिताभ को जादू दिखाने का शॉट देना था जिसके लिए एक डब्बे में नसीम खान नाम की जूनियर आर्टिस्ट को बंद कर दिया गया था. जब शॉट ओके हो गया तो फिल्म की पूरी यूनिट दूसरे शॉट की तैयारी में जुट गई.






 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ वक्त के बाद अचानक अमिताभ बच्चन को डब्बे में बंद उस लड़की का ध्यान आया और वो तेजी से भागते हुए उस डब्बे के पास पहुंचे. जैसे ही अमिताभ ने वो ड्ब्बा खोला तो देखा कि वो लड़की जिसका नाम नसीम खान था बेहोश पड़ी हुई थी. उस लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और ट्रीटमेंट करवाया गया. इस तरह से अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'जादूगर' के सेट पर एक लड़की की जान बचा ली.






इसके अलावा बात करें अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra) में एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. इसके साथ ही अमिताभ 'चेहरे', 'झुंड' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्मों में भी जल्द दिखाई देंगे.


 


यह भी पढ़ेंः


Neena Gupta का हैरान करने वाला खुलासा, बोलीं- अकेलेपन दूर करने के लिए पापा को ही बना लिया था ब्वॉयफ्रेंड