फिल्म ‘कुली’ के सेट पर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के साथ हुआ हादसा किसे याद नहीं है.फिल्म के एक फाइट सीन को फ़िल्माने के दौरान गलती से पुनीत इस्सर का मुक्का अमिताभ के पेट में जा लगा था. नतीजा यह हुआ कि अमिताभ के लिए ज़िन्दगी और मौत के लाले पड़ गए थे, वह इस कंडीशन में पहुंच चुके थे कि एक समय डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे.



आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के परिवार का गांधी फैमिली के साथ पुराना रिश्ता रहा है. अमिताभ के गंभीर रूप से घायल होने की खबर जब देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी को लगी तो वह भी चिंतित हो उठीं थीं. अमिताभ, इंदिरा को आंटी कहकर बुलाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ को जब चोट लगी तब इंदिरा अमेरिका में थीं.



ख़बरों के अनुसार, अमेरिका में अपना दौरा ख़त्म कर इंदिरा सबसे पहले अमिताभ के हालचाल जानने के लिए मुंबई जा पहुंचीं थीं. यहां इंदिरा को देख अमिताभ ने उनसे कहा, ‘आंटी मैं सो नहीं पा रहा हूं’ इस पर इंदिरा ने उनसे कहा था परेशान नहीं हो कभी कभार मैं भी सो नहीं पाती हूं. आपको बता दें कि इस चोट के कारण अमिताभ कोमा तक में चले गए थे और डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली डेड तक घोषित कर दिया था.