Vinod Khanna की खाली ज़िंदगी में Amrita Singh ने जब मारी थी एंट्री, Saif Ali Khan की वजह से नहीं बन पाई थी बात
Vinod Khanna-Amrita Singh: 80 के दशक में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और अमृता सिंह के प्यार के किस्से हर तरफ हुआ करते थे. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक कायम न रह सका.
![Vinod Khanna की खाली ज़िंदगी में Amrita Singh ने जब मारी थी एंट्री, Saif Ali Khan की वजह से नहीं बन पाई थी बात When Amrita Singh had entered Vinod Khanna s empty life it was not possible because of Saif Ali Khan Vinod Khanna की खाली ज़िंदगी में Amrita Singh ने जब मारी थी एंट्री, Saif Ali Khan की वजह से नहीं बन पाई थी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/c0393023c717222d8453bef291451913_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinod Khanna-Amrita Singh: 80 के दशक में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम हर किसी की ज़ुबां पर था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. वहीं, ये वो दौर था जब कहा जाता था कि विनोद खन्ना (Vinod Khanna) फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जगह ले लेंगे. लेकिन करियर के पीक पर आकर उन्होंने साल 1978 में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी और संन्यास ले लिया था. इससे न सिर्फ कई प्रोड्यूसर्स को घाटा हुआ था, बल्कि उनका परिवार भी बिखर गया था. हालांकि, कुछ सालों बाद विनोद वापस आ गए थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. न तो फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें फिर से वो मुकाम हासिल हुआ और न ही पर्सनल लाइफ में. वहीं, विनोद खन्ना (Vinod Khanna) ने 70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी और गुड लुक्स की वजह से लाखों दिलों पर राज किया.
View this post on Instagram
वहीं, पत्नी गीतांजली के अलग होने के बाद विनोद खन्ना की लाइफ में अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एंट्री मारी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद खन्ना और अमृता सिंह एक-दूसरे को बहुत पसंद किया करते थे. हालांकि, उनकी नज़दीकियां अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना को ज़रा भी पसंद नहीं थीं. वहीं, उन्हीं दिनों अमृता सिंह और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के अफेयर की खबरें भी मीडिया में उड़ रही थी और रुख्साना सुल्ताना चाहती थीं कि अमृता पटौदी खानदान की बहू बनें. ऐसे में अमृता की मां दोनों के रिश्ते में दीवार बन गईं और विनोद और अमृता को अलग करने में सैफ अली खान ने भी अहम भूमिका निभाई.
View this post on Instagram
इसके बाद विनोद खन्ना ने साल 1990 में खुद से उम्र में 16 साल छोटी कविता से शादी करने का फैसला किया. दोनों के दो बच्चे भी हैं, साक्षी और श्रद्धा खन्ना. वहीं, अमृता ने भी साल 1991 में सैफ अली खान से शादी कर ली. सैफ और अमृता के भी 2 बच्चें हैं सारा और इब्राहिम अली खान. हालांकि, साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ेंः
लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके अकाउंट से शेयर किया गया ये खास पोस्ट, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस
खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने चार्म से इंटरनेट पर मचाया तहलका, भोजपुरी गाना कजरा हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)