Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने सुर्खियां बटोरी थीं. आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल थी. वहीं अमृता सिंह तब 33 साल की थी. शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थीं वहीं, तब सैफ ने फिल्मों में अपनी पारी शुरू भी नहीं की थी.


बहरहाल, आज हम आपको एक चैट शो के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सैफ अली खान और अमृता सिंह पहुंचे हुए थे. इस चैट शो में अमृता सिंह ने उनके और सैफ के रिलेशन पर खुलकर बात की थी. अमृता से पूछा गया था कि वो सैफ को लेकर कभी इनसिक्योर हुई हैं ? क्योंकि सैफ काफी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं.




इस सवाल के जवाब में अमृता ने बड़ी ही बेबाकी से कहा था, ‘हां, बेशक किसी भी और महिला की तरह मुझे इस बात से कभी-कभी इनसिक्योरिटी होती है’. एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी भी और महिला की ही तरह हूं जो रोती भी है, लड़ती भी है और ठीक वैसे ही बाकी काम करती है जैसे कोई भी और महिला करती हो’.




अमृता आगे कहती हैं, ‘मेरा मन होता है सैफ का सिर फ्राइंग पैन से फोड़ दूं’ जिस पर सैफ मजाक-मजाक में कहते हैं, ‘ये आलरेडी ऐसा कर चुकी हैं’. आपको बता दें कि साल 2004 में सैफ और अमृता के बीच शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया था.


जब Amrita Singh ने कहा था- बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट


Sara Ali Khan ने सिंगल मदर Amrita Singh के साथ बड़ी होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने सॉफ्ट कॉर्नर छिपाना सीखा'