अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने ऐ दिल है मुश्किल(Ae Dil Hai Mushkil) फिल्म में काम किया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) भी थी. कहानी लोगों को पसंद आई और फिल्म चल निकली. वहीं इसकी प्रमोशन के दौरान फिल्म को लेकर ही बात नहीं हुई बल्कि फिल्म के कलाकारों ने एक दूसरे से जुड़े किस्से भी शेयर किए थे. इसी दौरान एक चैट शो में अनुष्का शर्मा ने रणबीर कपूर को लड़को की सोनम कपूर कह दिया था.
क्यों कहा था रणबीर को लड़कियों की सोनम कपूर
ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की काफी शूटिंग पेरिस में हुई थी जो शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है. जब रणबीर से पूछा गया कि पेरिस में ऐश्वर्या और अनुष्का दोनों में से किसने ज्यादा शॉपिंग की तो बीच में रोकते हुए ही अनुष्का ने बताया था कि सबसे ज्यादा शॉपिंग रणबीर कपूर ही करते थे. और वो वाकई लड़कियों की सोनम कपूर हैं. दरअसल, सोनम कपूर को भी शॉपिंग करना खूब पसंद है. और वो कहीं भी जाती हैं तो जमकर खरीददारी करती हैं. इसीलिए अनुष्का ने रणबीर को सोनम कपूर कह दिया था. अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और जब भी मौका मिलता है तो एक दूसरे की टांग खिंचाई का मौका जाने नहीं देते. वहीं फिल्म की प्रमोशन के दौरान ऐसा कई बार देखने को मिला था.
2016 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
ऐ दिल है मुश्किल साल 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसे काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या और रणबीर कपूर ने काम किया था और दोनों की हॉट कैमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया गया था. ऐश्वर्या ने इस फिल्म में जिस तरह का रोल निभाया वो वाकई काबिले तारीफ था. उन्हें इस रोल में न केवल पसंद किया गया बल्कि खूब सराहा भी गया.
ये भी पढ़ेंः 'लैला मैं लैला' गाने पर Malaika Arora ने किया ऐसा डांस, देखने वाले कह उठे 'वाह'