जब मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद बोले थे अरबाज़ खान- मैंने कभी उनपर कोई बंदिश नहीं लगाई
अरबाज़ ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने कभी भी मलाइका पर किसी भी तरह की कोई भी बंदिश नहीं लगाई थी.
![जब मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद बोले थे अरबाज़ खान- मैंने कभी उनपर कोई बंदिश नहीं लगाई When Arbaaz Khan said after divorce, I have not stopped Malaika Arora from everything जब मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद बोले थे अरबाज़ खान- मैंने कभी उनपर कोई बंदिश नहीं लगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/fe74958f672f07500cc6b114cccf92cd_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. इन दोनों की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. कुछ साल डेट करने के बाद मलाइका और अरबाज़ ने साल 1998 में शादी कर ली थी. इस शादी से अरबाज़ और मलाइका के घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ. शादी के बाद एक अरसे तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद मलाइका और अरबाज़ के रिश्ते में दरार आने लगी थी.
इसका नतीजा यह निकला कि शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज़ तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. बहरहाल, आज हम आपको अरबाज़ खान के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं. इस इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने खुलकर मलाइका और उनके रिश्तों पर बात की थी. अरबाज़ ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने कभी भी मलाइका पर किसी भी तरह की कोई भी बंदिश नहीं लगाई थी.
अरबाज़ ने तो यहां तक दावा किया था कि उन्होंने मलाइका के करियर में उनकी काफी मदद की थी. एक्टर के अनुसार, वे इस बात को बचपन से ही समझ चुके थे कि किसी व्यक्ति को उसकी पसंद और नापसंद के लिए रोकना-टोकना नहीं चाहिए, इससे सामने वाला वही काम करने लगता है जिसके लिए उसे रोका जा रहा होता है.
अरबाज़ ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि यदि वे मलाइका को किसी बात पर टोकते तो वे भी पलटकर उन्हें टोक सकती थीं. बहरहाल, बात यदि आज की करें तो मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)