Arbaaz Khan Malaika Arora Divorce: बात आज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की, जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज शादी से पहले पूरे 4-5 सालों तक सीरियस रिलेशन में थे. इनकी शादी 1998 में हुई थी. वहीं, शादी के पूरे 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज ने 2017 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था.
आपको बता दें कि इस शादी से मलाइका और अरबाज को एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान (Arhaan Khan) है. अरहान के बारे में खबर है कि वे फिलहाल विदेश से हायर स्टडीज कर रहे हैं. बहरहाल, बात अब उस इंटरव्यू की जो अरबाज खान ने आज से कुछ साल पहले दिया था. इस इंटरव्यू में अरबाज खान ने खुलकर उनके और मलाइका के रिलेशन पर बात की थी.
अरबाज ने यह कहा था कि इतने सालों के उनके रिश्ते में उन्होंने कभी भी मलाइका पर नजर रखने का काम नहीं किया था. ना वे कभी उनकी फिल्मों के सेट्स पर गए और ना ही कभी एक्ट्रेस की लाइफ में किसी भी तरह की घुसपैठ करने की कोशिश उन्होंने की थी. इंटरव्यू में अरबाज ने बताया था कि वे सामने वाले को पूरी आजादी देने में विश्वास रखते हैं.
अरबाज खान ने आगे यह भी कहा था कि मुझे और मलाइका दोनों को एक दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में बेहतर ढंग से पता है और हम लोग कभी भी यह लिमिट क्रॉस नहीं करते हैं. आपको बता दें कि आज मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Adriani) को डेट कर रहे हैं.
Malaika Divorce: अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा थीं खुश तो बेटे ने कही थी ये बड़ी बात!