Arbaaz Malaika Relation: जब Malaika Arora से अपने रिश्तों पर बोले थे Arbaaz Khan, 'मैंने उनपर कभी नज़र रखने की कोशिश नहीं की थी'
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी 19 साल टिकी थी और फिर दोनों ने 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.
![Arbaaz Malaika Relation: जब Malaika Arora से अपने रिश्तों पर बोले थे Arbaaz Khan, 'मैंने उनपर कभी नज़र रखने की कोशिश नहीं की थी' When Arbaaz Khan spoke about his relationship with Malaika Arora Arbaaz Malaika Relation: जब Malaika Arora से अपने रिश्तों पर बोले थे Arbaaz Khan, 'मैंने उनपर कभी नज़र रखने की कोशिश नहीं की थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/5ee0de64a4da5dbbb28d4f220a36be28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिछले कुछ सालों से मलाइका भले ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में हों लेकिन इससे पहले वह अरबाज खान (Arbaaz Khan) की पत्नी हुआ करती थीं.
मलाइका और अरबाज की शादी 19 साल टिकी थी और फिर दोनों ने 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था.
अब इनकी राहें भले ही हमेशा के लिए जुदा हो चुकी हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब ये दोनों अपनी बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते थे. अरबाज जब मलाइका के पति हुआ करते थे तो एक बार उन्होंने मलाइका के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर कई बातें साझा की थीं.
उन्होंने कहा था, "मेरी और मलाइका की शादी पांच साल के रिलेशनशिप के बाद हुई थी. मैं बता दूं कि चाहे पति या ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर मैंने कभी मलाइका पर नज़र रखने की कोशिश नहीं की थी. मैं हमेशा पार्टनर को फ्रीडम देने में यकीन करता हूं, मुझे अच्छे से पता है कि किसी भी व्यक्ति को वो काम करने से रोकना नहीं चाहिए जो वो करना चाहता है. आप पार्टनर को कुछ करने से रोको और फिर वो आपको कुछ करने से रोके तो इससे अच्छे रिश्ते बिगड़ने लगते हैं. मैं और मलाइका कभी एक-दूसरे के साथ सीमाएं नहीं लांघते हैं. वो मेरी पसंद-नापसंद को बखूबी समझती हैं."
वैसे, भले ही अरबाज और मलाइका की शादी कुछ कारणों से ना टिक सकी हो लेकिन ऐसा नहीं है कि ये एक-दूसरे से नफरत करते हैं.अरबाज ने कहा था कि कई चीजें वैसी नहीं हो पाती हैं जैसा कि सोचा जाता है लेकिन इसका मतलब नहीं कि आप किसी से नफरत करने लगो, हमने इतने साल साथ गुजारे हैं तोरिश्ता टूटने में किसी एक को दोष दिया जाए ऐसा सही नहीं है.
ये भी पढ़ें:
Malaika Arora ने एनिमल प्रिंट ड्रेस पहनकर नए फोटोशूट में बरपाया कहर, देखिए तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)