बात आज एक ऐसी घटना की जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सकते में ला दिया था. आपने अक्सर देखा होगा कि अवार्ड नाइट्स में किसी ना किसी स्टार का मज़ाक बनाया जाता है. अमूमन इन बातों को स्टार्स इग्नोर कर देते हैं और बात हंसी-मज़ाक के नाम पर टल जाती है.
हालांकि, 2009 में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो इंडस्ट्री के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा हुआ है. दरअसल, 2009 में एक अवार्ड फंक्शन को फिल्ममेकर साजिद खान होस्ट कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कई मर्तबा इंडस्ट्री के लोगों का मज़ाक उड़ाया.
ऐसे में जब साजिद ने स्टेज पर आशुतोष गोवारिकर को फिल्म ‘जोधा अकबर’ के लिए अवार्ड देने बुलाया तो वह (आशुतोष गोवारिकर) गुस्से से आगबबूला हो उठे. स्टेज से आशुतोष ने साजिद खान और उनकी बहन फराह खान को जमकर खरी खोटी सुनाई. आशुतोष कहते हैं, ‘अवार्ड फंक्शन में जिस तरह से इंडस्ट्री के लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है वह बेहद गलत और घटिया है और मुझे इस पर आपत्ति है’.
आशुतोष के ऐसा कहते ही साजिद बीच में बोलते हैं, ‘यह टीवी शो का हिस्सा है’ जिस पर आशुतोष उन्हें कहते हैं, ‘शटअप साजिद बीच में मत बोलो’. इन दोनों के बीच हुई इस बहस को देख वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. जिसके बाद साजिद भी पलटवार करते हुए कहते हैं, ‘जब तक मेरे में जान है मैं लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा, किसी के बाप में दम नहीं है कि मुझे आके कुछ बोले’.