मास्क उतारने को कहा तो भड़कीं Gauhar khan, पैपराजी की लगाई जमकर क्लास कहा- कौन से वक्त में जी रहे हैं आप लोग
एक्ट्रेस गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं. वीडियो में गौहर पैपराजी की क्लास लगाती हुए नजर आ रही हैं.
![मास्क उतारने को कहा तो भड़कीं Gauhar khan, पैपराजी की लगाई जमकर क्लास कहा- कौन से वक्त में जी रहे हैं आप लोग When asked to remove the mask Gauhar Khan got angry at the paparazzi मास्क उतारने को कहा तो भड़कीं Gauhar khan, पैपराजी की लगाई जमकर क्लास कहा- कौन से वक्त में जी रहे हैं आप लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/1488445ffbb52439e3fe7e2040dc0414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस गौहर खान अपनी बात बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें लाखों फैन्स फॉलो भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर गौहर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गौहर एक पैपराजी पर भड़कती हुए लगाती दिख रही हैं. दरअसल फोटोग्राफर ने गौहर खान से मास्क हटाकर पोज करने की बात कही थी जिसके बाद गौहर खान ने उसकी जमकर क्लास लगाई.
गौहर ने लगाई कैमरामेन की क्लास
अक्सर देखा जाता है कि पैपराजी स्टार्स से मास्क हटाकर पोज देने के लिए कहते हैं और कई स्टार ऐसा करते भी हैं. लेकिन कोविड संकट के इस दौर में ये खतरे से खाली नहीं है. अह हाल ही में गौहर खान एक एटीएम के बाहर स्पॉट किया गया था. जहां एक कैमरामेन ने उन्हें मास्क हटाकर पोज करने के लिए कहा. इसके बाद गौहर खान ने इस पैपराजी को लताड़ते हुए कहा कि सर आप किस वक्त में जी रहे हैं, पहले इसका तो ध्यान करिए. और इसके बाद गौहर खान वहां से फौरन निकल गईं.
इस बेब सीरीज में नजर आईं थी गौहर
गौहर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अमज़ेन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'तांडव' में अहम किरदार में दिखाई दी थीं. इस सीरीज में उन्होंने डिम्पल कपाडिया के किरदार की सेकेट्री का रोल निभाया था. गौहर के काम की काफी तारीफ हुई थी.
ये भी पढ़ें-
‘कभी एडल्ट फिल्म देखते पकड़ी गईं थी तापसी पन्नू?’ एक्ट्रेस ने खुद सुनाया किस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)