जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने आयुष्मान खुराना को कर दिया था रिजेक्ट, फोन करते रहते थे एक्टर ...
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंडस्ट्री में मुकाम अपनी मेहनत और लगन से हासिल किया है.
![जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने आयुष्मान खुराना को कर दिया था रिजेक्ट, फोन करते रहते थे एक्टर ... When Ayushmann Khurrana was rejected by Karan Johar's Dharma Productions, details here जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने आयुष्मान खुराना को कर दिया था रिजेक्ट, फोन करते रहते थे एक्टर ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/995df7257ecfe3c74b5613b95b6c9ebb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आयुष्मान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी है, जिनमें ड्रीम गर्ल, बधाई हो, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, विक्की डॉनर जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. एक्टर ने ये मुकाम काफी मुसीबतों के बाद पाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था जब आयुष्मान खुराना को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने रिजेक्ट कर दिया था.
आयुष्मान खुराना का नाम आज इंडस्ट्री का नाम आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. लेकिन इंडस्ट्री की इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए एक्टर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. आयुष्मान ने अपनी किताब 'क्रैकिंग द कोड: माई जर्नी इन बॉलीवुड' के एक अंश में धर्मा प्रोडक्शन के बारे में जिक्र किया था.
आयुष्मान ने लिखा है कि जब वो रेडियो जॉकी हुआ करते थे, तो उन्होंने करण जौहर का इंटरव्यू लिया था. ये 2007 में एक अवॉर्ड शो के दौरान आयुष्मान ने करण से उनका नंबर मांगा और उन्हें बताया कि वह अभिनेता बनना चाहते हैं. "जब मैं उनसे मिला तो करण ने मुझे उनके ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया. अगले दिन मैंने करण जौहर का नंबर डायल किया. जिस पर ऑफिस की तरफ से बताया गया कि वह अभी नहीं हैं.
View this post on Instagram
एक्टर ने आगे जिक्र किया की इसके बाद उन्होंने फिर कॉल किया, तब मुझे बताया गया कि वह काफी व्यस्त हैं. और आखिर में जब मेरा इंतजार खत्म हो रहा था, तब ऑफिस की ओर से बताया गया कि हम केवल फिल्मी सितारों के साथ काम करते हैं, और आपके साथ काम नहीं कर सकते हैं. बता दें कि साल 2018 में करण जौहर ने आयुष्मान को बतौर गेस्ट कॉफी विद करण में बुलाया था.
बला की खूबसूरत Jr NTR की पत्नी हीरोइनों को भी देती हैं टक्कर, तस्वीरें देख आप खुद समझ जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)