Prabhas Wanted To Quit Baahubali Shooting: एस एस राजामौली वाकई में कमाल के निर्देशक हैं. उनकी विजुअलाइजेशन पावर का हर कोई कायल है. 10 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ ने इतिहास रचा था. फिल्म का नाम लेते ही इसके विहंगम दृश्य आंखों के सामने छा जाते हैं. कल्पनाओं से परे जाकर उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया और यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि इस फिल्म की बदौलत एस एस राजामौली को पूरे देश में एक स्थापित पहचान मिली, मगर साउथस्टार प्रभास के दमदार अभिनय के बिना इस फिल्म की कल्पना नहीं की जा सकती है. हो सकता था कि यह वह प्रभाव भी नहीं छोड़ पाती, अगर प्रभास बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दिए होते.
शूटिंग के लंबे शेड्यूल से हो गए थे परेशान
जी हां, दरअसल एस एस राजामौली को ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को बनाने में ढाई वर्ष का लंबा समय लग गया था. ऐसे में प्रभास शूटिंग के लंबे शेड्यूल से बेहद परेशान हो गए थे. यहां तक कि वह इसे बीच में ही छोड़कर जाना चाहते थे. चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या था और फिर कैसे प्रभास खुशी-खुशी शूटिंग करने में बिजी हो गए.
250 दिनों के बाद कह दिया- बस! बहुत हो गया
फिल्म रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में प्रभास ने खुद यह बात स्वीकार की थी. प्रभास कहते हैं, ‘’250 दिनों के बाद मैंने कहा-बस! बहुत हो गया’’. वह आगे बताते हैं, ‘’मैंने परेशान होकर राजामौली को फोन किया और कहा, 'मैं पागल हो गया हूं, अभी तक जितनी भी फिल्म तैयार हुई है, मुझे वो देखनी है’. जब मैंने क्लिप्स देखें, तब मुझे विश्वास हुआ कि हां, सब ठीक हो जाएगा. मैं इतना प्रभावित हुआ कि मैं जरूरत पड़ने पर इस फिल्म को अपने करियर के सात साल तक देने के लिए तैयार हो गया था.’’
वाकई में एस एस राजामौली और प्रभास समेत फिल्म से जुड़े सभी लोगों की मेहनत रंग लाई और ‘बाहुलबली: द बिगनिंग’ इतिहास रचने में कामयाब रही. फिल्म में राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्मा शेट्टी समेत सभी कलाकारों का अभिनय दमदार रहा. फिल्म कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor ने बताया अपनी 10वीं बोर्ड एग्जाम का पर्सेंटेज, कपूर परिवार से जुड़े इस राज का हुआ खुलासा!