Bhabi Ji Ghar Par Hain: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) की, अपने शानदार कांसेप्ट और एक से बढ़कर एक कैरेक्टर्स के चलते यह सीरियल आज भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. इस कॉमेडी टीवी सीरियल का एक ऐसा ही किरदार है ‘विभूति नारायण मिश्रा’ जिसे एक्टर आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने निभाया है.
सीरियल में दिखाया जाता है कि आसिफ बेरोजगार हैं और इस बात के चलते उनके अड़ोसी-पड़ोसी उन्हें ‘नल्ला’ कहकर बुलाते हैं. यह तो थी सीरियल की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर के साथ रियल लाइफ में भी ऐसी सिचुएशन बन चुकी है.
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसिफ शेख की लाइफ में एक दफा काफी उतार-चढ़ाव आए थे. खुद एक्टर ने किसी इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. आसिफ की मानें तो एक समय उनके पास काम नहीं था, आय के कोई साधान नहीं बचे थे, नौबत यहां तक आ गई थी कि उनके पास घर चलाने तक के लिए पैसे नहीं बचे थे. ऐसे में आसिफ को ना चाहते हुए भी अपनी एक सोने की चेन बेचकर गुजारा करना पड़ा था. हालांकि, एक्टर की मानें तो इस कठिन समय में सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी काफी मदद की थी.
आपको बता दें कि सलमान खान और आसिफ शेख काफी अच्छे दोस्त हैं. जब सलमान को आसिफ की सिचुएशन का पता चला तो उन्होंने आसिफ को काम दिलवाने में काफी मदद की थी. आसिफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बताया था. आसिफ के अनुसार ना सिर्फ सलमान खान बल्कि पेरेंट्स पिता सलीम खान (Salim Khan) भी उनसे बहुत प्यार करते हैं. बहरहाल, आसिफ आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और कॉमेडी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के चलते घर-घर में पॉपुलर हैं.