Bhabi Ji Ghar Par Hain: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) आज घर-घर में पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी के पीछे दो बड़ी वजहें हैं, पहली इस सीरियल में दिखाई जाने वाली कॉमेडी से भरपूर कहानी और दूसरी इस सीरियल में काम करने वाली जबरदस्त स्टार कास्ट, जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश्व गौड़ (Rohitash Gaud) से लेकर अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) तक शामिल हैं.
आज हम आपको एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के बारे में ही बताएंगे. हालांकि, सबसे पहले यह जान लीजिए कि टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार पहले एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाया करती थीं. शिल्पा की यह टीवी सीरियल छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी का रोल ऑफर किया गया था. बहरहाल, बात यदि अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे की करें तो एक्ट्रेस के अनुसार उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था.
एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने बताया था कि उनकी शादी काफी यंग एज में हो गई थी जिसके बाद वे अपने पति के साथ मुंबई आ गई थीं. शुभांगी ने मुंबई आकर अपने एक्टिंग के सपने को साकार करने की दिशा में काम करना शुरू किया तब उनका सामना एक अलग ही चुनौती से हुआ था. एक्ट्रेस के अनुसार, वो आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है.
शुभांगी के अनुसार, एक बार किसी ऑडिशन में उन्हें यहां तक कह दिया गया था कि शादीशुदा महिलाओं को कोई हीरोइन नहीं बनाता है. हालांकि, इन बातों से निराश होने की जगह शुभांगी लगातार अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम करती रहीं. शुभांगी ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके सफल होने के पीछे परिवार और उनके पति का बड़ा योग्यदान है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी अत्रे ‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक एपिसोड के लिए 40-50 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं.