Bipasha Basu ने किया था खुलासा, क्यों टूटा था John Abraham से 9 साल पुराना रिश्ता?
सबको लगा कि काफी सालों तक साथ रहने के बाद अब जॉन अब्राहम(John Abraham) और बिपाशा बसु(Bipasha Basu) शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों के ब्रेकअप ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया.

बॉलीवुड में कई जोड़ियों के रिश्ते अंजाम तक नहीं पहुंचे. जॉन अब्राहम(John Abraham) और बिपाशा बसु(Bipasha Basu) का रिश्ता भी उनमें से एक था. दोनों तकरीबन 9 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद शादी नहीं कर पाए और इनका रिश्ता ब्रेकअप पर समाप्त हो गया. आपको बता दें कि जॉन और बिपाशा की नजदीकियां 2003 में आई फिल्म जिस्म के सेट पर बढ़ी थीं. इस फिल्म में दोनों ने काफी लवमेकिंग सीन्स दिए थे. फिल्म के बाद इन दिनों अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
दोनों रिश्ते में काफी खुश दिखाई देते थे और पार्टीज से लेकर बॉलीवुड के हर बड़े इवेंट में साथ ही नज़र आते थे. काफी सालों तक सब कुछ ठीक चला . इस दौरान दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया और इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. सबको लगा कि काफी सालों तक साथ रहने के बाद अब ये शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों के ब्रेकअप ने फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया. ब्रेकअप क्यों हुआ?इसे लेकर भी कई कयास लगाए गए जिनमें से एक कारण ये बताया गया कि बिपाशा तो जॉन से शादी करना चाहती थीं लेकिन जॉन शादी करने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. बिपाशा के बार-बार कहने के बावजूद भी जब जॉन नहीं माने तो रिश्ता टूट गया.
बिपाशा ने एक ब्रेकअप के बाद अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था, 'मेरे साथ जो हुआ उसके लिए केवल मैं जिम्मेदार हूं. मैंने अपने आपको को इस परिस्थिति में खुद डाला है. जो कोई भी आपको जीवन में नीचे खींचने की कोशिश करे, उसे आपके जीवन में नहीं होना चाहिए. साफतौर पर बिपाशा का इशारा जॉन की तरफ था. इसके अलावा भी बिपाशा ने कहा था कि उन्होंने जॉन से अपने रिश्ते को पूरी तल्लीनता से निभाया. रिश्ते को वक्त देने के लिए उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स छोड़े. हमेशा रिश्ते को अहमियत दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें बदले में वो प्यार और सम्मान नहीं मिला जिसकी वो हकदार थी. उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था जिसकी वजह से रिश्ता तोड़ने के अलावा उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था.'
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

