बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना ही पसंद करते हैं, यही कारण है वो ज्यादातर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें करने से बचते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में आमिर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. दरअसल, एक इंटरव्यू में जब आमिर खान से पूछा गया कि 'क्या आपने एक ही वक्त में दो लड़कियों को डेट किया और कभी धोखा दिया है? इस सवाल पर आमिर ने सहमति दी, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किसे धोखा दिया था.


इसके अलावा आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अपने तलाक के बारे में भी बात की. आमिर ने बताया कि 'उनकी और रीना की शादी 16 साल तक चली. अलग होने का फैसला हम दोनों के लिए बहुत ही दर्दनाक था. 'इतना ही नहीं रीना और मेरा परिवार भी उस दौरान एक ट्रॉमा से गुजर रहा था, लेकिन उन्होंने सब कुछ संभालने की कोशिश की'.


आमिर ने इस इंटरव्यू में आगे बात करते हुए बताया कि- 'हम दोनों का रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रीना के लिए उनके दिल में इज्जत और प्यार हमेशा रहेगा. मैं रीना के साथ बिताए 16 सालों के लिए खुद को खुशकिस्मत मानती हूं.' 
 
यह भी पढ़ेंः


Aamir Khan की इस एक्ट्रेस ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला, फैंस से कहा- आप अपना ध्यान रखना