जब इंसान कामयाब होता है तो उसके पास काम की कोई कमी नहीं होती लेकिन जब उसकी फिल्में चलना बंद हो जाती हैं काम मिलना भी बंद हो जाता है. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी में भी ये वक्त आया था. जब राजेश खन्ना की एक के बाद एक फिल्में हिट हो रही थीं, उन्हीं दिनों निर्माता-निर्देशक सावन कुमार टाक (Saawan Kumar Tak) ने राजेश को एक फिल्म का ऑफर दिया तो राजेश खन्ना ने कहा कि-'फिल्हाल मेरे पास कोई डेट्स नहीं हैं..डायरी खाली नहीं है'.
फिर 80 के दशक में काका की फिल्में फ्लॉप होने लगीं जिनमें, 'धर्म कांटा', 'राजपूत', '50-50', 'बंदिश' जैसी कई फिल्में शामिल थीं. जब राजेश खन्ना फ्लॉप होने लगे तो वो घर बैठ गए, क्योंकि काम की कमी हो रही थी. ऐसे में उन्हें सावन कुमार टाक की याद आई और उन्होंने फोन करके सावन को कहा कि- 'मेरी डायरी में डेट खाली है, बता कब फिल्म शूट करनी है?' सावन कुमार ने कहा कि 'एक साथ बहुत सी डेट्स देनी होंगी'. राजेश खन्ना ने कहा 'जितनी चाहिए, तुम ले लो'. सावन, खुश हो गए. उन्होंने फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया जिसका नाम था 'सौतन'.
फिल्म की शूटिंग पूरी हुई और रिलीज़ से सिर्फ दो दिन पहले काका ने अचानक सावन को घर बुलाकर कहा कि- 'इस फिल्म का क्लाइमेक्स बदलना पड़ेगा, क्योंकि जब मैंने कुछ लोगों को इस फिल्म का ट्रायल दिखाया तो उनका कहना है कि फिल्म के अंत में राजेश खन्ना का मरना लोगों को पसंद नहीं आएगा' राजेश की बातें सुनकर सावन ने कहा कि 'दो दिन में फिल्म का प्रीमियर दिल्ली में होने जा रहा है अब कुछ नहीं हो सकता'. राजेश खन्ना इस बात से नाराज़ होकर कहने गले, 'ठीक है, मैं फिल्म के प्रीमियर पर नहीं आऊंगा'. प्रीमियर वाले दिन राजेश खन्ना ने सावन को फोन किया और दिल्ली साथ चलने के लिए कहा.
वहां पहुंच कर उन्हें डर लगने लगा कि बाकी फिल्मों की तरह अगर ये फिल्म भी नहीं चली तो क्या होगा. हिम्मत करके वो प्रीमियर के लिए निकले. रास्ते में कुछ फैंस ओटोग्राफ के लिए खड़े थे उन्हें देख कर राजेश खन्ना को थोड़ी हिम्मत आई. जैसे ही फिल्म शुरू हुई दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. ये सब देख कर इंटरवल में राजेश खन्ना स्टेज पर गए और उसी फिल्म का एक डायलॉग बोल डाला. जैसे-तैसे भीड़ में से राजेश खन्ना को निकाला गया. लेकिन राजेश खन्ना पूरी फिल्म देखना चाहते थे, इसी वजह से उन्होंने बिना पब्लिक को बताए, बाद की पूरी फिल्म बालकनी में खड़े होकर देखी. फैंस का प्यार देख कर राजेश ने सावन को गले से लगा लिया और इस तरह कई सालों के बाद राजेश खन्ना का हुआ कमबैक.
यह भी पढ़ेंः
जब फिल्म का ऑफर मिलने पर Rajesh Khanna को ज्योतिष ने दी थी सलाह, जिंदगी भर नहीं हुआ भरोसा