एक भिखारी की वजह से जब Jaya Bachchan ने Sanjeev Kumar को करवा दिया था फिल्म के सेट से बाहर, जानें किस्सा
एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) और संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने एक साथ 'कोशिश', 'सिलसिला' और 'अनामिका' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है...
![एक भिखारी की वजह से जब Jaya Bachchan ने Sanjeev Kumar को करवा दिया था फिल्म के सेट से बाहर, जानें किस्सा when Bollywood actress Jaya Bachchan upset with co actor sanjeev kumar on film set एक भिखारी की वजह से जब Jaya Bachchan ने Sanjeev Kumar को करवा दिया था फिल्म के सेट से बाहर, जानें किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/7aa0f97f4415ed8707a04b919d0c2f87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) मद्रास में अपनी फिल्म 'नया दिन नई रात' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में जया के साथ संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) मुख्य भूमिका में थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में संजीव कुमार ने 9 अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थीं, जिनमें से एक किरदार था कोढ़ी भिखारी का.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन संजीव कुमार होटल से कोढ़ी भिखारी वाला मेकअप और गेटअप करके गांड़ी में बैठकर शूटिंग के लिए रवाना हुए. जैसे ही संजीव की गाड़ी स्टूडियो पहुंची, उन्होंने देखा कि जया भादुरी एक पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठी सो रही थीं. संजीव गाड़ी से उतरे और जया के पास पहुंचे. सोती हुई जया के सामने संजीव कुमार भीख मांगने लगे. जैसे ही जया ने अपने सामने एक कोढ़ी भिखारी को देखा तो वो घबरा गई.
यह भी पढ़ेंः लंदन में एक सरफिरे आशिक से कुछ इस तरह Zeenat Aman ने छुड़ाया था अपना पीछा, जानें किस्सा
डर के मारे जया भादुरी ने स्पॉट बॉय को बुलाया और चिल्लाने लगीं कि एक कोढ़ी को तुमने स्टूडियो के अंदर कैसे आने दिया, इसे बाहर निकालो. संजीव कुमार अपनी एक्टिंग में इतने माहिर थे साथ ही मेकअप भी कमाल का था कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया. जैसे ही लोगों ने उन्हें पकड़कर स्टूडियो से बाहर निकालना शुरू किया तो संजीव अपनी असली आवाज में बात करने लगे, लेकिन तब भी उन लोगों को यकीन नहीं हुआ कि वाकई में ये भिखारी संजीव कुमार है. तब जाकर संजीव ने जया से कहा मैं संजीव हूं और लोगों ने उन्हें छोड़ा.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)