कम ही लोग जानते हैं कि फरहान अख्तर सिनेमेटोग्राफर मनमोनहन सिंह के असिस्टेंट रह चुके हैं. साल 1991 में मनमोहन सिंह श्रीदेवी (Sridevi) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ फिल्म 'लम्हे' की शूटिंग कर रहे थे, जहां उनके साथ फरहान अख्तर भी मौजूद थे. इस फिल्म का एक सीन शूट किया जाना था जहां श्रीदेवी को गुस्से में डांस करना था, क्योंकि फिल्म में उनके प्यार को अनिल कपूर ठुकरा देते हैं. वहीं, श्रीदेवी के इस डांस को शूट करने के लिए स्टूडियों में एक वुडन फ्लोर बनाया गया था.जब सिनेमेटोग्राफ मनमोहन सिंह ने ऊपर से उस वुडन फ्लोर को देखा तो उन्हें कुछ स्पॉट्स चमकते हुए नज़र आए और उन्होंने उन निशानों को साफ करने के लिए कहा.






 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनमोहन की बात सुनकर फरहान अख्तर स्पॉट मिटाने वाली पॉलिश लेकर फ्लोर पर पहुंचे. उसी फ्लोर के बगल में कोरियोग्राफर सरोज खान, श्रीदेवी को डांस सिखा रही थीं. अचानक, श्रीदेवी मुंह के बल फ्लोर पर गिर गईं, जिसकी वजह थी वो गीले स्पॉट्स जिसपर फरहान ने पॉलिश की थी.






श्रीदेवी को गिरा हुआ देखकर फरहान अख्तर बहुत डर गए थे, क्योंकि फरहान उस वक्त अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और श्रीदेवी बहुत बड़ी स्टार थी. ऐसे में अगर श्रीदेवी को कुछ हो जाता को इसका जिम्मेदार फरहान को ही ठहराया जाता. अगले ही पल श्रीदेवी ने फ्लोर पर गिरे हुए ही हंसना शुरू कर दिया. श्रीदेवी की हंसी के बाद सेट पर मौजूद सब लोग हंसने लगे. ये देखकर फरहान की जान में जान आई और डरते-डरते उन्होंने भी मुस्कुराना शुरू कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः


जब Anushka Sharma के चक्कर में एक शख्स की पिटाई करने वाले थे Ranveer Singh,जानें मामला!