किस अफवाह से परेशान होकर Sridevi को मजबूरन रखनी पड़ी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) 90 के दशक में बॉलीवुड की नंबर वन स्टार बनकर उभरी थीं. उस वक्त हर बड़ा निर्माता-निर्देशक श्रीदेवी को अपनी फिल्म में साइन करना चाहता था.
90 के दशक की शुरुआत में एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) हिंदी सिनेमा की नंबर वन स्टार बनकर उभरी थीं. इसी बीच खबर आई की श्रीदेवी हॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक अमृतराज (Ashok Amritraj) से शादी करने जा रही हैं. आपको बता दें कि अशोक फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ मशहूर टेनिस प्लेयर विजय अमृतराज के भाई भी हैं.
View this post on Instagram
श्रीदेवी और अशोक की शादी की खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई. श्रीदेवी के पास उस वक्त बहुत सी फिल्में थी, फिल्म निर्माताओं ने उन पर करोड़ों रुपये दांव पर लगाए हुए थे. इतना ही नहीं ये खबर भी फैली की श्रीदेवी के परिवार वालों ने अशोक और श्रीदेवी की शादी की मंजूरी दे दी है और जल्द ही दोनों की सगाई होने वाली है. दूसरी तरफ श्रीदेवी और उनका पूरा परिवार इस खबर से परेशान था. क्योंकि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था. वैसे भी ये वो दौर था जब हीरोइन की शादी के बाद उसका करियर खत्म समझा जाता था. हालांकि, श्रीदेवी ने ये जानने की बहुत कोशिश की कि आखिर इस खबर के पीछे कौन है और उसका क्या मकसद है, लेकिन वो इस बारे में कभी मालूम नहीं कर पाई.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स श्रीदेवी को नज़रअंदाज़ करने लगे. इन सब बातों से परेशान होकर श्रीदेवी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखनी पड़ी जिसमें उन्होंने कहा- 'मेरी शादी की खबरों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. मैं किसी से भी शादी नहीं कर रही हूं और ना ही लंबे समय तक मेरा शादी का कोई इरादा है'. जब श्रीदेवी की ये बात लोगों तक पहुंची तब जाकर प्रोड्यूसर्स को यकीन हुआ और उनके साथ-साथ श्रीदेवी ने भी राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः
जब एक फिल्म का ट्रायल देखते ही Govinda ने जड़ दिया था प्रड्यूसर को थप्पड़, जानें किस्सा